Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: सितम्बर में चीन के 4000 स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी बाहुबली

    बाहुबली ने अब तक वर्ल्ड वाइड 1684 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है जिसमें घरेलू बॉक्स ऑफिस से उसे 1066 करोड़ रुपए मिले।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 16 Jun 2017 12:59 PM (IST)
    Box Office: सितम्बर में चीन के 4000 स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी बाहुबली

     मुंबई। एस एस राजमौली की फिल्म बाहुबली - द कन्क्लूजन चीन के 4000 सिनेमाघरों में सितम्बर में रिलीज़ होगी। प्रभास और अनुष्का शेट्टी स्टारर फिल्म बाहुबली - द कन्क्लूजन ने कमाई के मामले में पहले ही इतिहास बना दिया है और अब ये फिल्म चीन की रिलीज़ के साथ अपनी कमाई में जबरदस्त उछाल ला सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बताया गया था कि बाहुबली को जुलाई में चीन में रिलीज़ किया जाना है लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया है कि बाहुबली को चीन में सितम्बर में रिलीज़ होगी और इसके लिए 4000 सिनेमाघर मिले हैं। फिल्म के सितारे रिलीज़ के समय प्रमोशन के लिए चाइना जाएंगे। हालांकि बाहुबली टीम की तरफ से अभी तक इस बात का कोई ख़ुलासा नहीं किया गया है। बाहुबली ने अब तक वर्ल्ड वाइड 1684 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है जिसमें घरेलू बॉक्स ऑफिस से उसे 1066 करोड़ रुपए मिले। चीन भारतीय फिल्मों के लिए जबरदस्त मार्किट बनता जा रहा है।

    यह भी पढ़ें:Box Office:अकेली नहीं रहेंगी Mom, आ गए बिन बुलाये मेहमान 

    पिछले महीने आमिर खान की फिल्म दंगल को चीन में रिलीज़ किया गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।दंगल अब तक वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ रूपये की तरफ बढ़ रही है और फिल्म ने 300 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।