Box Office:अकेली नहीं रहेंगी Mom, आ गए बिन बुलाये मेहमान
इस कारण अब बॉक्स ऑफिस पर श्रीदेवी स्टारर मॉम को अकेले रिलीज़ होने का सुख नहीं मिलेगा।
मुंबई। लगता है कि फिल्म मॉम को बॉक्स ऑफिस पर अकेले रिलीज़ होने का सौभाग्य नहीं मिलने वाला है। दो फिल्मों के रास्ते से हटने के बाद राहत की साँस ले रहे श्रीदेवी की फिल्म निर्माता को अब मुश्किल होगी क्योंकि बिना बुलाये मेहमान भी इसी डेट पर आने वाले हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं अश्विनी धीर निर्देशित परेश रावल और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म गेस्ट इन लंदन की जो अब सात जुलाई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म को पहले जून में रिलीज़ होना था लेकिन निर्माता ने नई डेट का एलान कर दिया। इस कारण अब बॉक्स ऑफिस पर श्रीदेवी स्टारर मॉम को अकेले रिलीज़ होने का सुख नहीं मिलेगा।
पहले मॉम के साथ श्रद्धा कपूर की हसीना-द क्वीन ऑफ़ मुंबई ( अब 18 अगस्त) और सैफ अली खान की शेफ (अब 6 अक्टूबर ) रिलीज़ होने वाली थीं लेकिन दोनों फिल्मों की तारीख़ अब बदल चुकी है।पहले तीनों ही 14 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थीं।
इस बीच तिग्मांशु धुलिया की राग देश 28 जुलाई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में कुणाल कपूर , मोहित मरवाहा और अमित साध हैं।
यह भी पढ़ें:नंबर वन पर पहुंची देसी गर्ल, कई विदेशी पस्त
मधुर भंडारकर की आपातकाल के दौरान की एक कहानी पर बनी फिल्म इंदु सरकार 28 जुलाई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में कीर्ति कुल्हरी और नील नितिन मुकेश हैं। फिल्म के जारी पोस्टर में नील की छवि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी जैसी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।