'एयरलिफ्ट' बन जाएगी 100 करोड़ कमाने वाली अक्षय की चौथी फिल्म
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'एयरलिफ्ट' है। इसे पहले दिन से ही बढ़िया रिस्पांस देखने को मिल रहा है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'एयरलिफ्ट' है। इसे पहले दिन से ही बढ़िया रिस्पांस देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर अग्रसर है। यदि ऐसा होता है तो अक्षय कुमार की यह चौथी फिल्म होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर यह कारनामा करने में सफल साबित होगी।
सोनाक्षी सिन्हा ने गहरे समुद्र में लगाए गोते, देखें हैरतअंगेज वीडियो
फिल्मों के जानकार तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 'एयरलिफ्ट' ने इस हफ्ते शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपए और शनिवार को 6.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस लिहाज से फिल्म अब तक 94.50 करोड़ रुपए कमा चुकी है। उनके मुताबिक, 'एयरलिफ्ट' अक्षय कुमार की चौथी फिल्म होगी, जो सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर पाएगी।
अनुपम-किरण के बेटे ने सोनम के 'बहन' से की सगाई, ये रही तस्वीर
इससे पहले 2012 में आई 'हाउसफुल', 'राउडी राठौड़' के बाद 2014 में रिलीज 'हॉलीडे' ने यह कारनामा कर दिखाया था।अब जल्द ही 22 जनवरी को रिलीज हुई 'एयरलिफ्ट' भी इस लिस्ट में शुमार हो जाएगी। हालांकि इस शुक्रवार को रिलीज हुई राजकुमार हिरानी की फिल्म 'साला खड़ूस' से इसकी कमाई पर जरूर असर पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।