'ब्रदर्स' ने रिलीज के पहले ही दिन बना डाला रिकॉर्ड
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'ब्रदर्स' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बटोरे हैं। रिलीज के पहले दिन ही 'ब्रदर्स' ने 15.20 करोड़ की कमाई
मुंबई। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'ब्रदर्स' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बटोरे हैं।
क्या आपने देखा ऐश्वर्या राय बच्चन की 'जज्बा' का मोशन पोस्टर?
रिलीज के पहले दिन ही 'ब्रदर्स' ने 15.20 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही ये इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
2015 में रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन 'ब्रदर्स' से ज्यादा सिर्फ ‘बजरंगी भाईजान’ ने कमाई की है। 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड पहले दिन 27.25 करोड़ की कमाई का है। इस तरह से 'ब्रदर्स' अक्षय की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों की काफी वाहवाही मिल रही है और लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। 'ब्रदर्स' में अक्षय और सिद्धार्थ ने पहली बार एक साथ काम किया है। इन दोनों के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में हैं। साथ ही अशोक लोखंडे, किरण कुमार और आशुतोष राणा का अभिनय फिल्म में जान डालने वाला रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।