Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमजद खान की जिंदगी पर किताब लिखेंगे उनके बेटे शादाब

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 16 Aug 2015 08:30 AM (IST)

    फिल्म 'शोले' में 'गब्बर' की भूमिका से सबके दिल और दिमाग में खुद को बसा लेने वाले अभिनेता अमजद खान के बेटे शादाब खान उनके जीवन पर किताब लिखेंगे। एक इंटरव्यू में शादाब ने बताया, 'मैं अभी किताब पर काम कर रहा हूं और इसे अगले साल शुरू करूंगा।' शादाब

    मुंबई। फिल्म 'शोले' में 'गब्बर' की भूमिका से सबके दिल और दिमाग में खुद को बसा लेने वाले अभिनेता अमजद खान के बेटे शादाब खान उनके जीवन पर किताब लिखेंगे। एक इंटरव्यू में शादाब ने बताया, 'मैं अभी किताब पर काम कर रहा हूं और इसे अगले साल शुरू करूंगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शोले' के 40 साल पूरे, स्वतंत्रता दिवस पर हुई थी रिलीज

    शादाब ने बताया कि इस किताब में उनके पिता की पेशेवराना और निजी जिंदगी की जानकारियां होंगी। उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि उनके अच्छे काम और वे निजी जिंदगी में कैसे थे, इस बारे में हर कोई जाने।'

    उनके दो दशक लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने लगभग 130 फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई 'शोले' के गब्बर के किरदार के लिए याद किया जाता है।

    उनकी कुछ और शानदार फिल्मों में 'कालिया', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'याराना', 'बरसात की एक रात', 'देस परदेस', 'नास्तिक' और 'लावारिस' का नाम शामिल है।

    आजादी के इस नायक पर बनी हैं सबसे ज्यादा फिल्में, डालें एक नजर