Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिनों में ही 'मोहेंजो दारो' की कमाई हुई कम, 'रुस्‍तम' पहुंची इतने करोड़ के करीब

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 06:55 PM (IST)

    अक्षय कुमार और रितिक रोशन की ये फिल्‍में एक साथ रिलीज हुईं, मगर बॉक्‍स ऑफिस पर दोनों की कमाई में काफी अंतर देखने को मिला है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अक्षय कुमार की 'रुस्तम' को टिकट खिड़की पर बढि़या शुरुआत मिली थी और अभी तक पैसों की बरसात जारी है। इसने मात्र चार दिनों में 68 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और 100 करोब क्लब में शामिल होने को तैयार है। वहीं इस फिल्म के साथ रिलीज हुई रितिक की 'मोहेंजो दारो' को बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छी कमाई नसीब नहीं हो पाई है। यह चार दिनों में मात्र 41 करोड़ रुपए ही कमा पाई है, जबकि इसकी लागत सौ करोड़ रुपए से ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : बताइए प्रियंका या परिणीति कौन ज्यादा जंच रही हैं देसी लुक में

    सबसे पहले बात 'रुस्तम' की करते हैं, जिसने शुक्रवार को लगभग 14 और शनिवार को 16.43 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं रविवार को 20 करोड़ रुपए की बरसात हुई। जबकि सोमवार भी बुरा नहीं रहा और इसकी झोली में 17.81 करोड़ रुपए गिरे। नीरज पांडे के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन टीनू देसाई ने किया है। समीक्षकों से 'रुस्तम' को खास तारीफें तो नहीं मिलीं, मगर अक्षय के फैंस जरूर टिकट खरीदने पहुंच रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट इलियाना डिक्रूज नजर आई हैं।

    टीवी पर आ रही है 100 किलो की बहू, जो है ऐसी

    वहीं बात 'मोहेंजो दारो' की करें तो 'रुस्तम' को 2317 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, जबकि रितिक की इस फिल्म को लगभग 2700 स्क्रीन्स मिलने के बावजूद ज्यादा फायदा नहीं मिला। जानकार मान रहे हैं कि अक्षय की इस साल रिलीज हुई दोनों हिट फिल्मों का भी फायदा 'रुस्तम' को मिल रहा है। '

    मोहेंजाेे दारो' ने शुक्रवार को लगभग नौ करोड़ (8.87) रुपए और शनिवार को 9.60 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि रविवार को 12 करोड़ रुपए के कलेक्शन साथ में कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला, मगर सोमवार को यह घटकर 10 करोड़ रुपए हो गई। ऐसे में अब आंकड़ा बढ़ने के आसार कम ही लग रहे हैं। 'मोहेंजो दारो' में रितिक के अपोजिट नवोदित हीरोइन पूजा हेगड़े नजर आई हैं। 'रु्स्तम' के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को पिछले दिनों लगी 'ढिशूम' का भी सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लोग अभी भी इसे देख रहे हैं।

    मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner