Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी पर आ रही है 100 किलो की बहू, जो है ऐसी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 05:41 PM (IST)

    कहा जा रहा है कि इस बहू को ढूंढने के लिए निर्माताओं ने कड़ी मेहनत की है। जल्‍द ही यह टीवी पर आने वाली है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। लाइफ ओके पर शुरू होने वाले आगामी शो 'बढ़ो बहू' का कॉन्सेप्ट बेहद अनूठा है। एक चीज जो सबसे दिलचस्प है, वो है इसकी भारी-भरकम बहू, जो लगभग 100 किलो वजनी है। पुरानी परंपराओं को चुनौती देने और टीवी देखने वालों को कुछ रोमांचक पेश करने के लिहाज से इस शो को तैयार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : बताइए प्रियंका या परिणीति कौन ज्यादा जंच रही हैं देसी लुक में

    इसमें टीवी की 'सबसे बड़ी बहू' की कहानी दिखाई जाएगी। कहा जा रहा है कि इस बहू को ढूंढने के लिए निर्माताओं ने कड़ी मेहनत की है। देशभर में ऑडिशंंस के बाद नवोदित रिताशा राठौड़ को इस किरदार के लिए चुना गया। सूत्र ने बताया, वो 'बिग बॉस' विनर प्रिंस नरूला के अपोजिट टीवी पर डेब्यू करने को तैयार हैं। कद-काठी के लिहाज से रिताशा भारतीय छोटे पर्दे की सबसे बड़ी बहू होंगी और उनके किरदार का दिल भी बड़ा होगा।

    डायना पेंटी की निकल पड़ी, सोनाक्षी ने छोड़ी तो उन्हें मिल गई ये बड़ी फिल्म!

    रिताशा का किरदार 'बढ़ो' ऐसी बहू का है, जिसका वजन लगभग 100 किलो है। उसमें बच्चों जैसी मासूमियत है और वो अपने विचारों को लेकर काफी मुखर है। उसके अनाड़ी तरीके उसे दूसरों से अलग पहचान दिलाते हैं। वो जिन लोगों से प्यार करती है, उनके लिए किसी भी हद तक जा सकती है। रिताशा का कहना है, 'भारतीय पर इन दिनों दिलचस्प किरदार लिखे जा रहे हैं और यह देखकर काफी अच्छा लगता है। बढि़या यह है कि मुझे भी ऐसा कुछ करने को मिल रहा है जो बेहद अलग है।'

    मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner