'जोरावर' के ट्रेलर में देखिए हनी सिंह का नया अवतार
पंजाबी फिल्म 'जोरावर' में वो वो ना सिर्फ सिंगर की भूमिका में नजर आएंगे, बल्कि बतौर एक्शन हीरो भी वो पर्दें पर अपने जलवे बिखेरेंगे। ...और पढ़ें
नई दिल्ली। यो यो हनी सिंह एक बार फिर से पर्दे पर दमदार वापसी कर रहे हैं। पंजाबी फिल्म 'जोरावर' में वो ना सिर्फ सिंगर की भूमिका में नजर आएंगे, बल्कि बतौर एक्शन हीरो भी पर्दें पर अपने जलवे बिखेरेंगे। 6 मई को रिलीज होने वाली फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर पर नजर डालते हैं, जिसमें हनी नजर आ रहे हैं एक नए अवतार में।
कीकू के खिलाफ रद होगी एफआइआर, नहीं बनता कोई मामला
ये फिल्म एक नौजवान सैनिक के जीवन पर आधारित है, जो अपने देश के लिए मर मिटने की इच्छा रखता है। फिल्म के लिए हनी ने अपनी बॉडी बनाने में काफी मेहनत की है। एक एक्शन हीरो की तरह वो इस फिल्म में दुश्मनों को धूल चटाते नजर आएंगे। ट्रेलर देखकर आपको अंदाजा हो ही गया होगा। इसके अलावा फिल्म में उनके गाए बेहतरीन गाने भी सुनने को मिलेंगे।
शादी के बाद प्रीति जिंटा और उर्मिला मातोंडकर की पहली तस्वीर आई सामने
'जोरावर' एक्शन से भरपूर रोमांटिक फिल्म है। फिल्म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका, लंदन और पंजाब में की गई है। विनिल मार्केन निर्देशित इस फिल्म में हनी सिंह के अलावा पारुल गुलाटी और गुरबानी जज अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।