Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में जीनत अमान का बेटा जख्मी, सरकार से की ये मांग

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 10:34 AM (IST)

    जीनत का कहना है कि जहान अपनी साइड चल रहे थे और उनकी वजह से किसी पैदल चलने वाले या ट्रैफिक को कोई दिक्कत नहीं हो रही थी।

    मुंबई। सत्तर के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान की पर्सनल लाइफ थोड़ा डिस्टर्ब हो गई है। जीनत के 26 साल के बेटे जहान खान का एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से उनके पैर में 40 टांके आए हैं। जीनत ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है। साथ ही सरकार से एक मांग भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कुछ दिन पहले का है जब जहान मिलिट्री कैंप रोड पर अपनी साइकिल से जिम जा रहे थे। एक बाइक सवार ने पाछे से उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तगड़ी थी, कि जहान फुटपाथ पर उछलकर गिर पड़े। उनके पैर में काफी चोट आई थी, जिसकी वजह से 40 टांके लगाए गए। जीनत अमान ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी, लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस ज्यादा है कि टक्कर मारने वाले ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई और जहान को उसी हालत में छोड़ दिया।

    कॉमेडी शो में एक्ट्रेस के सांवले रंग पर किया भद्दा कमेंट, शो से वॉक आउट

    जीनत के मुताबिक, टक्कर मारने वाले शख्स ने जहान की मदद करने के बजाए उन्हें गालियां दीं और साइकिल को एक साइड में करके वहां से चला गया। राहगीरों ने जख्मी जहान को अस्पताल पहुंचाया। बाद में पुलिस ने टक्कर मारने वाले शख्स की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसे जमानत मिल गई।

    परिणीति चोपड़ा दोस्तों को भी नहीं बतातीं अपना हैवी वेट सीक्रेट

    जीनत का कहना है कि जहान अपनी साइड चल रहे थे और उनकी वजह से किसी पैदल चलने वाले या ट्रैफिक को कोई दिक्कत नहीं हो रही थी। फिर भी उन्के साथ ऐसा हुआ। जीनत ने इस मामले के मद्देनजर शहर में साइकिल चलाने वालों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग की है।