Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जरीन खान को मिला एक करोड़ का ऐसा ऑफर, जिसे पड़ा ठुकराना

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 19 May 2016 06:17 PM (IST)

    कट्रीना कैफ की तरह दिखने वालीं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जरीन खान को एक ऐसा ऑफर मिला, जिसके लिए उन्‍हें एक करोड़ रुपए तक दिया जा रहा था, मगर उन्‍होंने ठुकरा दिया। जानिए क्‍यों।

    मुंबई, मिड-डे। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने पिछले महीने 'बॉडी शेमिंग' के मुद्दे पर इंस्टाग्राम पर बहुत ही पॉवरफुल पोस्ट किया था और इसके बाद 100-डे फिटनेस चैलेंज भी स्वीकार किया। जाहिर तौर पर इस कारण ही वजन कम करने की दवा बनाने वाले एक ब्रांड का ध्यान इस ओर गया होगा, क्योंकि उन्होंने अपने प्रोडक्ट के एंडोर्समेंट के लिए तुरंत जरीन को एप्रोच किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी चौकीदार से बने बॉलीवुड के चमकते सितारे

    सुनने में आया है कि इसके लिए जरीन को एक करोड़ रुपए तक का ऑफर दिया गया, जो कि उनके लिहाज से तो बहुत बड़ी रकम है। मगर इसके साथ ही सूत्रों का दावा है कि जरीन ने इतना कीमती ऑफर ठुकरा दिया। सूत्रों का कहना है कि जरीन हर दिन शाहिद कपूर के ट्रेनर अब्बास अली के साथ जिम में वर्कआउट करती हैं, जो वजन कम करने में उनकी मदद कर रहे हैं।'

    सूत्रों के मुताबिक, जरीन किसी ऐसी चीज के साथ नहीं जुड़ना चाहतीं, जिसमें वो खुद यकीन नहीं करतीं और वजन कम करने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को गलत रास्ता नहीं दिखाना चाहतीं।

    गांव की गोरी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के प्रेम का हुआ ऐसा अंत

    2010 में सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद जरीन को अपने मोटापे को लेकर आलोचनाओं को सामना करना पड़ा था। कुछ लोग मजाक में उन्हें 'फैटरीना' कहने लगे थे। दरअसल, जरीन, कट्रीना कैफ की तरह दिखती हैं। हालांकि 'हाउसफुल 2' और 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्मों में जरीन काफी स्लिम-ट्रीम नजर आईं। अब जरीन ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'वीरप्पन' में एक आइटम नंबर किया है। वहीं वो इरफान खान के साथ साई कबीर की फिल्म 'डिवाइन लवर्स' में भी नजर आएंगी।

    जब नवाजुद्दीन ने कहा, मैंने अपनी पत्नी को भी कभी नहीं किया किस