Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगल वाली ज़ायरा वसीम के साथ हादसा, डल झील में गिरी कार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jun 2017 10:27 AM (IST)

    ज़ायरा को कोई चोट नहीं आई है जबकि उनके साथ का व्यक्ति घायल हुआ है जिनका नाम आरिफ़ अहमद बताया जाता है।

    दंगल वाली ज़ायरा वसीम के साथ हादसा, डल झील में गिरी कार

    मुंबई। फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का रोल निभा कर मशहूर हुईं ज़ायरा वसीम एक हादसे में बाल बाल बच गई हैं। श्रीनगर की डल झील में उनकी कार पलट गई थी और स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह से बचा कर बाहर निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में उनके साथ बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया है। एजेंसी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना गुरूवार रात नौ बजे के बाद की है जब वो कार से जारी रही थीं जब बुलेवर्ड रोड पर ड्राइवर का गाड़ी से संतुलन हट गया और कार झील में जा गिरी। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत ज़ायरा और उनके साथी को बाहर निकाला। ज़ायरा को कोई चोट नहीं आई है जबकि उनके साथ का व्यक्ति घायल हुआ है जिनका नाम आरिफ़ अहमद बताया जाता है। हालांकि एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया है कि चोट ज़ायरा को भी आई है , लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

    यह भी पढ़ें:दंगल गर्ल फातिमा को रमजान में Swimsuit पहनने पर किया जा रहा ट्रोल

     

    बता दें कि फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी बनी ज़ायरा पिछले दिनों तब चर्चा में रही जब जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मुलाकात के बाद उनको धमकियां दी जा रही थीं। ज़ायरा इसी साल फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में भी काम करेंगी , जिसमें आमिर खान भी छोटा सा रोल कर रहे हैं।

    comedy show banner