Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान की 'फैन' का भी गेम लाएगा यशराज बैनर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2016 12:25 PM (IST)

    यशराज बैनर की अगली फिल्‍म 'फैन' में शाहरुख खान डबल रोल में दिखाई देंगे। एक सुपरस्टार होगा तो दूसरा फैन। जानकारी के मुताबिक, एक बार फिर यशराज इस फिल्म का भी गेम लॉन्च करने की तैयारी में है।

    मुंबई। यशराज बैनर की अगली फिल्मों में एक नाम शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'फैन' का भी है। जानकारी के मुताबिक, एक बार फिर यशराज इस फिल्म का भी गेम लॉन्च करने की तैयारी में है।

    प्रीति जिंटा ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी...

    फिल्मों के जानकार तरण आदर्श ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया, 'धूम 3' के बाद यशराज और 99 गेम्स पार्टनर एक बार फिर नया गेम ला रहे हैं। इस बार इसका नाम होगा 'फैन द गेम'। शाहरुख खान की फिल्म के लिए यह एक अधिकृत गेम होगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले यशराज बैनर की ओर से फिल्म 'धूम 3' को लेकर ऐसा प्रयोग किया था। सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी अपनी फिल्म 'रावन' को लेकर ऐसा ही एक प्रयोग किया था।

    परिणीति चोपड़ा अगली फिल्म में बनेंगी आयुष्मान खुराना की 'बिंदु'

    शाहरुख की फिल्म 'फैन' में एसआरके डबल रोल में दिखाई देंगे। एक सुपरस्टार होगा, तो दूसरा फैन। इसका निर्देशन मनीष शर्मा के हाथों में है। एक अंतराल के बाद शाहरुख डबल रोल करते दिखाई देंगे।