Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंच बॉक्स देख भाई ने बोला, 'नवाज ने दिल जीत लिया'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Sep 2013 10:25 AM (IST)

    फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन के छोटे भाई एडवोकेट अलमास पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने गए। अलमास कहते हैं कि बेहतरीन फिल्म है, यह फिल्म पूरे परिवार के साथ ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन के छोटे भाई एडवोकेट अलमास पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने गए। अलमास कहते हैं कि बेहतरीन फिल्म है, यह फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है। फिल्म में इरफान और नवाज भाई ने बेहतरीन भूमिका निभाई है। मैं तो यही कहना चाहूंगा कि नवाज भाई ने बेहरतीन किरदार निभाकर दिल जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अच्छा लगता है हंसना-हंसाना

    विद्या बालन ने दी बधाई

    अभिनेता नवाजुद्दीन फिल्म की सफलता से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने जागरण से बातचीत में बताया कि फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। सुबह से ही बधाई देने के लिए लोगों के फोन आ रहे हैं। अभिनेत्री विद्या बालन ने सुबह फोन कर उन्हें फिल्म में बेहतरीन काम करने के लिए बधाई दी। जो मेरे लिए काफी यादगार है।

    पढ़ें : पहले सिक्योरिटी गार्ड थे नवाजुद्दीन

    दून निवासी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म 'द लंच बॉक्स' कागज से टुकड़ों से पनपा प्रेम का अटूट बंधन है। नवाज के अभिनय को देखने के लिए मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों में काफी भीड़ रही। कहानी साजन (इरफान खान) व इला (निम्रत कौर) के बीच लंच बॉक्स से शुरू हुए पत्रचार से उपजी प्रेम कहानी पर आधारित है, लेकिन नवाजुद्दीन ने अपने स्वाभाविक अभिनय के बूते एक खास छाप छोड़ी है।

    पढ़ें : आइटम गाने पर सख्ती के पक्ष में नवाजुद्दीन व प्रशांत

    फिल्म में नवाज ने असलम शेख का किरदार निभाया है। असलम लापरवाह होने के साथ चालाक भी है और साजन के करीब आना चाहता है। 1ज्ञान देने वाली मूवी, खासतौर पर आज की युवा पीढ़ी के लिए स्पेशल। युवाओं को इस फिल्म से जिंदगी के नए एहसास की अनुभूति होगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर