Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: यामी गौतम की खूबसूरत त्वचा का राज़, है मम्मी के पास

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 04:36 PM (IST)

    रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म सरकार 3 में भी यामी का कुछ ऐसा ही रोल है, जिसमें उन्हें अधिक मेकअप की जरूरत नहीं पड़ी।

    Exclusive: यामी गौतम की खूबसूरत त्वचा का राज़, है मम्मी के पास

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। यामी गौतम बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्हें हमेशा अपने को-स्टार्स से अच्छे कॉम्प्लीमेंट मिलते रहे हैं लेकिन कम लोगों को ही इस बात की जानकारी होगी कि यामी बिना मेकअप के ही रहना पसंद करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामी बताती हैं कि उन्हें हमेशा ऐसे लुक में ही रहना पसंद है, जो कि नेचुरल हो। उनकी ब्यूटी नेचुरल ब्यूटी है। बचपन से ही उनकी मां ने हमेशा यामी को हर्बल तरीके से स्कीन केयर करने की सलाह दी है। आपको यह जान कर हैरानी होगी कि यामी कभी फेशियल नहीं करती हैं। उनकी मां ने हमेशा इस बात का ख्याल रखा है। यामी जब तक इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनी थीं वो कभी भी पार्लर नहीं गईं , क्योंकि उनकी मां को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी इसलिए उन्होंने इस बात पर हमेशा पाबंदी लगा कर रखी थी। खुद यामी ने भी स्वीकारा है कि अब भी जब उनकी शूटिंग नहीं होती वो मेकअप करके नहीं रहतीं।

    रसोई में ज़्यादा घुसे रहते हैं सैफ, इसलिए करीना ने इन्हें कहा शुक्रिया 

    यामी का मानना है कि हर एक्टर के लिए हमेशा सजे संवरे रहना बेहद कठिन हैं। मेकअप में रहने से कई बार उनकी त्वचा इस कदर खराब हो जाती है कि फिर आप चाह कर भी उसे सुधार नहीं पाते। इसलिए फिल्मों की शूटिंग करते वक़्त भी उनकी यही कोशिश होती है कि वो अपने चेहरे पर अर्टिफिशयल चीजें इस्तेमाल न करें। यामी के लिए घर से बाहर निकलते वक़्त मेकअप लगाना बिल्कुल ज़रूरी नहीं है। इसलिये यामी चेहरे के लिए एक ही ब्रांड के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं।

    ब्रिटेन की महारानी से मिल कर कमल हसन ने खोला ये राज़ 

    फिल्म सरकार 3 में काम कर रही यामी के मुताबिक वो हमेशा ऐसी फिल्मों का चुनाव करती हैं, जिसमें उन्हें मेकअप कम करना पड़े। रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म सरकार 3 में भी यामी का कुछ ऐसा ही रोल है, जिसमें उन्हें अधिक मेकअप की जरूरत नहीं पड़ी।