रसोई में ज़्यादा घुसे रहते हैं सैफ, इसलिए करीना ने इन्हें कहा शुक्रिया
करीना वैसे काफी फूडी हैं लेकिन तैमूर के जन्म से पहले उन्हें कुछ बातों का परहेज़ करना पड़ा था। बेबो अब वो सारे शौक पूरा कर लेना चाहती हैं और इसके बाद फिर से फिल्मों के काम में जुट जाएंगी।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सैफ अली खान इन दिनों रसोई में ज़्यादा नज़र आ रहे हैं। बीबी करीना कपूर इस बात से ख़ुश हैं। मियां जी के हाथ के खाने का स्वाद ले रही करीना ने इसके लिए राजा कृष्ण मेनन को थैंकयू कहा क्योंकि सैफ असल में उनके शेफ जो हैं।
बता दें कि मेनन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'शेफ' के लिए सैफ ने ख़ास तौर पर खाना बनाने की ट्रेनिंग ली है। और आजकल वो इसका प्रेक्टिकल करीना कपूर के लिए कर रहे हैं। करीना कपूर की माने तो अभी 3 दिन पहले सैफ अली खान ने उनके लिए घर पर स्पेगटी बनाई है। अब इसके लिए तो उन्हें शेफ के डायरेक्टर को शुक्रिया कहना ही पडेगा। करीना ने ये भी बताया कि दोनों आजकल ज़्यादा घर में रहते हैं लेकिन टीवी के रिमोट को लेकर कोई झगड़ा नहीं होता। हम मिल कर टीवी देख लेते हैं। अपनी शादी शुदा जिंदगी से करीना ने काफी खुश होने की बात भी कही। उनके मुताबिक यह उनके जिंदगी का सबसे बेहतरीन दौर है।
Exclusive:जब अभिषेक बच्चन को हो गई प्रॉब्लम, पापा 10 साल छोटे कैसे हो गए
करीना वैसे काफी फूडी हैं लेकिन तैमूर के जन्म से पहले उन्हें कुछ बातों का परहेज़ करना पड़ा था। बेबो अब वो सारे शौक पूरा कर लेना चाहती हैं और इसके बाद फिर से फिल्मों के काम में जुट जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।