Exclusive:जब अभिषेक बच्चन को हो गई प्रॉब्लम, पापा 10 साल छोटे कैसे हो गए
अमिताभ बच्चन फिल्म 'सरकार 3' में 'सरकार' और 'सरकार राज' की ही तरह सुभाष नागरे का किरदार निभाते नजर आएंगे।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। रामगोपाल वर्मा की सरकार 3 में अभिषेक बच्चन काम नहीं कर रहे हैं लेकिन फिल्म के ट्रेलर में पिछले भाग से जुड़ी उनकी यादों को रखा गया है।
लेकिन अभिषेक की फिल्म में गैरमौजूदगी के बावजूद फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उनकी एक बात याद आई तो सब हैरान रह गए। रामू जी ने बताया कि अभिषेक को फिल्म सरकार 3 से एक प्रॉब्लम थी। और वो भी अमिताभ बच्चन से। राम गोपाल वर्मा ने हंसते हुए बताया "अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'सरकार 3 के कुछ शूट किये हुए सीन देखे और उसके बाद कहा कि मुझे इसमें एक प्रॉब्लम लग रही है कि पापा पिछली वाली 'सरकार' से 10 साल छोटे लग रहे है।" इस पर रामू ने कारण बताया कि बच्चन साहब अपने किरदार में जिस तरह से घुस जाते है शायद यह उसी का परिणाम है। रामू के मुताबिक दरअसल ये अभि के अपने पिता के तारीफ़ करने का तरीका था।
लिपस्टिक बुर्का विवाद पर इस मराठी एक्टर ने कहा , मदद करो
अमिताभ बच्चन फिल्म 'सरकार 3' में 'सरकार' और 'सरकार राज' की ही तरह सुभाष नागरे का किरदार निभाते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि शिव सेना प्रमुख से मिलते जुलते उनके इस किरदार को लेकर नई सरकार में और ख़ुलासे देखने मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।