Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ की 'पिंक' के ढेर सारे थे अंत , जानिए कितने?

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 07:01 PM (IST)

    रितेश बताते हैं कि एंडिंग को लेकर क्रिएटीव टीम सहित सभी में खूब बहस भी हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के शानदार अभिनय के साथ-साथ उनके विचारों का भी रोल है।

    मुंबई। देश भर में इन दिनों अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पिंक खूब धूम मचा रही है लेकिन आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि इस फिल्म की 'एंडिंग' एक नहीं बल्कि चार अलग अलग तरीके से शूट की गई थी लेकिन बाद में बिग बी सहित सबकी सहमति से वही फाइनल की गई जो लोग देख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खुलासा जागरण फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने आये पिंक के स्क्रीन राइटर रितेश शाह ने किया है। उन्होंने बताया कि "पिंक के एंडिंग की चार कहानियां थी। हमने अंत को चार अलग-अलग ड्राफ्ट के साथ शूट भी किया था लेकिन बाद में सर्वसम्मति से खूब सोच विचार कर तय किया गया कि फिल्म इस तरह से ख़त्म होनी चाहिए और अब उसकी सभी जगह सराहना की जा रही है। " रितेश बताते हैं कि एंडिंग को लेकर क्रिएटीव टीम सहित सभी में खूब बहस भी हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के शानदार अभिनय के साथ-साथ उनके विचारों का भी रोल है।

    कट्टपा के जवाब को और लगेगा वक़्त , 'बाहुबली' में आया नया ट्विस्ट

    रितेश के मुताबिक शूटिंग के दौरान और शूटिंग से पहले मीटिंग में अमित जी भी अपने विचारों को सामने रखते थे और कई बार उन्हें एक्सेप्ट भी कर लिया गया।रितेश ने बताया कि वो बच्चन के बहुत बड़े फैन है लेकिन फिल्म के दौरान एक बार भी इसका जिक्र तक नहीं किया।