Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्टपा के जवाब को और लगेगा वक़्त , 'बाहुबली' में आया नया ट्विस्ट

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 06:19 PM (IST)

    इस बीच ये भी खबर है कि बाहुबली- द कंक्लूजन की पहली झलक को प्रभास के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जा सकता है जो कि 23 अक्टूबर को है।

    मुंबई। प्रभास स्टारर ' बाहुबली-द कंक्लूजन' के वैसे तो अगले साल अप्रैल में आने की घोषणा की गई है लेकिन फिल्म की शूटिंग के समय से पूरे होने में अभी और वक्त लगने वाला है।

    खबर है कि बाहुबली-2 की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है जहां निर्देशक एस एस राजमौली अपनी पूरी टीम के साथ खूब पसीना बहा रहे हैं। एक एक सीन के लिए बाहुबली यानि प्रभास को महीने भर तक की ट्रेनिंग लेनी पड़ रही है। हाल ये है कि फिल्म की शूटिंग को ख़त्म होने में अभी दो महीने लगेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग नवम्बर से पहले पूरी नहीं हो पायेगी। और ऐसी स्थिति में उसके पोस्ट प्रोडक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स पर काफी काम किया जाना है क्योंकि राजमौली के सामने सबसे बड़ी चुनौती दूसरे भाग को पहले से भी जानदार बनाने की है। बाहुबली के दूसरे भाग की शूटिंग दिसंबर 2015 में शुरू हुई थी और फिल्म के निर्माता की माने तो वो हर कीमत पर इसे अगले साल अप्रैल रिलीज करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐ दिल... से टक्कर के लिये अजय-काजोल का अमरीका अभियान पूरा

    इस बीच ये भी खबर है कि बाहुबली- द कंक्लूजन की पहली झलक को प्रभास के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जा सकता है जो कि 23 अक्टूबर को है। जुलाई 2015 में जब से बाहुबली का पहला भाग रिलीज हुआ है तब से लोगों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है। प्रभात रातो रात नेशनल-इंटरनेशनल स्टार बन गए और एक 'राष्ट्रीय सवाल' भी हर किसी से पूछा जाता है - ' कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा ?'