Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत की फिल्म ' 2. 0 ' में ऐसा होगा अनोखा साउंड

    By ManojEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2016 09:50 PM (IST)

    रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ' 2. 0 ' अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म में पिछली बार रजनीकांत की हीरोइन ऐश्वर्या राय थी। इस बार फिल्म की हीरोइन एमी जैक्सन हैं।

    मुंबई । रजनीकांत के साथ कई हिट फिल्में दे चुके शंकर अब अपनी हिट रोबोट का दूसरा भाग यानि 2.0 लेकर आने वाले हैं जिसमें, इस तरह की साउंड डिजाइनिंग की गई है जो अब तक दुनिया में कहीं नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंकर ने बताया है कि उनकी ये फिल्म इस लिहाज से काफी टफ है कि फिल्म में साउंड डिजाइनिंग को लेकर जो एक्सपेरिमेंट किया गया है वो वर्ल्ड सिनेमा में पहली बार है।हालांकि उन्होंने इस पर विस्तार से जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए सबको फिल्म देखनी पड़ेगी। इस फ़िल्म में अक्षय को नेगेटिव किरदार में लेने के पीछे की वजह को भी सस्पेंस में रखना चाहते हैं। फ़िल्म में श्रीनिवास मोहन वीएफएक्स का काम देख रहे हैं और ऑस्कर विजेता रसूल पुकुट्टी ने फ़िल्म की साउंड डिजाइनिंग की है। शंकर इस फ़िल्म के निर्माण को एवरेस्ट पर चढाई का काम मानते हैं।

    जब वाशरूम में रजनीकांत से मिले सलमान

    रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ' 2. 0 ' अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म में पिछली बार रजनीकांत की हीरोइन ऐश्वर्या राय थी। इस बार फिल्म की हीरोइन एमी जैक्सन हैं।