Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बड़ी ख़बर ; एक नहीं दो दो बाहुबली रिलीज़ होंगी एक ही दिन , जानिए कैसे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 01:52 PM (IST)

    बाहुबली नाम को कैश करने के लिहाज से फिल्म को 28 अप्रैल को मुंबई सहित देश के कई शहरों में रिलीज़ किया जाएगा।

    बड़ी ख़बर ; एक नहीं दो दो बाहुबली रिलीज़ होंगी एक ही दिन , जानिए कैसे

    मुंबई। आप जानते हैं ना कि इस 28 अप्रैल पर बड़े परदे पर बाहुबली 2 रिलीज़ हो रही है। लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि उसी दिन एक और बाहुबली का दूसरा भाग रिलीज़ होगा। फर्क सिर्फ इतना है कि दूसरी बाहुबली भोजपुरी भाषा में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां , एस एस राजमौली के डायरेक्टड बाहुबली- द कन्क्लूजन के साथ भोजपुरी की फिल्म बेटवा बाहुबली 2 भी रिलीज़ होगी। ये फिल्म आठ साल पहले आई बेटवा बाहुबली का सीक्वल है। निर्देशक धीरज ठाकुर की ये एक्शन फिल्म में अजय दीक्षित लीड रोल में हैं। पिछले दिनों रिलीज़ किये गए इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया। वैसे फिल्म की रिलीज़ को लेकर छोटा सा ट्विस्ट ये है कि ये फिल्म सिर्फ बिहार में को 21अप्रैल रिलीज़ कर दी गई लेकिन बाहुबली नाम को कैश करने के लिहाज से फिल्म को 28 अप्रैल को मुंबई सहित देश के कई शहरों में रिलीज़ किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: बाहुबली के बाद तमन्ना की बंद होगी बोलती , कद होगा कम

     

    बेटवा बाहुबली 2 में अजय दीक्षित के साथ नीतू सिंह की जोड़ी होगी। इसके अलावा आर डी शेख , उमेश सिंह और अमित राजभर ने भी काम किया है। अर्चना सिंह ने गेस्ट अपीयरेंस के रूप में एक गाना भी किया है।