Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या 'धड़कन 2' में भी अपना रंग जमाएंगे अक्षय कुमार?

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 May 2013 09:07 AM (IST)

    एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल तो काफी बने हैं, लेकिन रोमांटिक फिल्मों का सीक्वल बनाना कठिन काम है। इस चुनौती भरे काम को पूरा करने का बेरा निर्माता ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल तो काफी बने हैं, लेकिन रोमांटिक फिल्मों का सीक्वल बनाना थोड़ा मुश्किल है। इस चुनौती भरे काम को पूरा करने का बेड़ा निर्माता धर्मेश दर्शन ने उठाया है। धर्मेश दर्शन साल 2000 की हिट फिल्म 'धड़कन' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब सवाल ये है कि 'धड़कन 2' में भी क्या वे फिल्म के लकी चार्म अक्षय कुमार को ही लेंगे। दरअसल, ये अब तक तय नहीं हुआ है कि 'धड़कन 2' का लीड रोल कौन करेगा।

    सूत्रों ने बताया कि 'धड़कन 2' की कहानी 'धड़कन' से बिल्कुल अलग होगी। लेकिन रोमांस का अंदाज वही होगा। जज्बातों का सिलसिला भी वही होगा। धर्मेश दर्शन ने बताया कि फिल्म की कहानी पुरानी 'धड़कन' से अलग होगी। लेकिन अब तक ये तय नहीं हुआ है कि इसमें मुख्य रोल कौन निभाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर अक्षय कुमार को फिल्म का किरदार सूट करेगा तो उन्हें ही चुना जाएगा।

    गौरतलब है कि जब साल 2000 में 'धड़कन' आई थी तब अक्षय कुमार बड़े स्टार नहीं थें, इस फिल्म ने ही उन्हें सुपरस्टार की इमेज दी है। इस फिल्म ने शिल्पा और अक्षय की जोड़ी को भी काफी लोकप्रिय बनाया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर