शाहिद के वेडिंग रिसेप्शन से क्यों गायब थीं तब्बू?
वैसे तो तब्बू के अपने सभी को-स्टार के साथ काफी अच्छे संबंध देखने को मिले हैं, मगर लगता है उनके और शाहिद कपूर के बीच कुछ तो गड़बड़ है। फिल्म 'हैदर' में साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी, मगर लगता है बाद
मुंबई। वैसे तो तब्बू के अपने सभी को-स्टार के साथ काफी अच्छे संबंध देखने को मिले हैं, मगर लगता है उनके और शाहिद कपूर के बीच कुछ तो गड़बड़ है। फिल्म 'हैदर' में साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी, मगर लगता है बाद में उनके बीच कुछ मतभेद हो गया होगा।
ये रणदीप हुड्डा खुलेआम किसके साथ फरमा रहे हैं रोमांस?
अब शाहिद कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में तब्बू की गैर मौजूदगी तो स्पष्ट तौर पर इस ओर इशारा कर रही है। वैसे कुछ दिनों पहले भी जब तब्बू अपनी फिल्म 'दृश्यम' के प्रमोशन के सिलसिले में एक रेडियो स्टेशन गई थीं तो वहां उनसे जैसे ही पूछा गया कि क्या उन्हें शाहिद कपूर की शादी में इनवाइट किया गया है या फिर उनके लिए आपके पास कोई विश है तो वो ये सुनकर तुरंत वहां से चली गई थीं।
शाहरुख की 'फैन' का टीजर देखे बिना ही सलमान ने दे डाली ये राय
तब्बू और शाहिद कपूर उस वक्त काफी सुर्खियों में थे, जब दोनों को फिल्म 'हैदर' में साथ काम करने का मौका मिला था। अब साथ काम करने के दौरान दो को-स्टार के बीच अच्छी बॉन्डिंग का होना लाजिमी है, मगर बाद में ऐसा क्या हो गया, जो दोनों के बीच इतनी दूरियां आ गईं। आखिर बात क्या है, ये तो वहीं दोनों जानें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।