Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रणदीप हुड्डा खुलेआम किसके साथ फरमा रहे हैं रोमांस?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 13 Jul 2015 06:14 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍टर रणदीप हुड्डा की कुछ बहुत ही खूबसूरत तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में किसी के साथ रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं और वो भी एक ओपेन बस में। दोनों ही इन तस्‍वीरोें में कभी हंसते-मुस्‍कुराते तो कभी शर्माते नजर आ रहे हैं।

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की कुछ बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में किसी के साथ रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं और वो भी एक ओपेन बस में। दोनों ही इन तस्वीरोें में कभी हंसते-मुस्कुराते तो कभी शर्माते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर ये रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैर, अब तक ताे आप पहचान ही गए होंगे रणदीप हुड्डा के साथ नजर आने वाली लड़की कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हैं, मगर अब इससे पहले कि आप दोनों के बारे में ऐसा-वैसा कुछ सोचे, आपको बता ही देते हैं कि आखिर इन तस्वीरों के पीछे छिपा असली सच क्या है।

    दरअसल, यह दीपक तिजोरी की फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' से जुड़ी तस्वीरें हैं, जो पहली बार सामने आई हैं। ये इस फिल्म की फर्स्ट लुक पिक्स कही जा सकती हैं। दीपक तिजोरी का कहना है, 'मैं इस लव स्टोरी के लिए रणदीप और काजल को लेकर बहुत खुश हूं, क्योंकि दोनों के बीच गजब की कैमेस्ट्री है।'

    सैफ-कट्रीना की फिल्म 'फैंटम' के लिए बजी जमकर तालियां

    दीपक तिजोरी के मुताबिक, रणदीप ब्रिलियेंट एक्टर हैं और काजोल ने भी उन्हें पूरा यकीन दिलाया थ्ाा कि ऑनस्क्रीन दोनों का रोमांस बिल्कुल वास्तविक लगेगा। हालांकि मलेशिया में 50 दिनों के लंबे शेड्यूल के बाद उनकी फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' की टीम वापस लौट आई है।