Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही सलमान खान की हुई एंट्री, जीनत अमान को भूल गए लोग!

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2016 04:42 PM (IST)

    सलमान खान को देखने के लिए दर्शकों ने एक्ट्रेस जीनत अमान को इग्नोर कर दिया। मौका था एक अवॉर्ड फंक्‍शन का, जिसमें जीनत को टाइमलेस डीवा अवार्ड से सम्मानित किया गया और फिल्म स्टार जितेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया, जिसके लिए लोगों ने उन्हें स्‍टैंडिंग ओवेशन दिया।

    मुंबई। अपने जमाने की मशहूर अदाकारा जीनत अमान को दर्शकों ने इग्नोर कर दिया, मौका था एक अवॉर्ड फंक्शन का, जिसमें जीनत को टाइमलेस डीवा अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।

    पुलिस वाले ने सिंगर को रोका और कहा, 'विदेशी वैश्या जैसी नजर आ रही हो'

    फंक्शन में अवॉर्ड लेने के बाद जीनत ने जब अपनी थैंक्यू स्पीच शुरू की, तभी सलमान खान की एंट्री हो गई। सलमान ने दर्शकों का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जब तक सलमान अपनी जगह पर बैठ नहीं गए, तब तक उनके फैंस ने उन पर नजरें जमाए रखीं। इसी बीच जीनत की स्पीच भी खत्म हो गई, जिसे शायद ही किसी ने ध्यान से सुना हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा की बड़ी उपलब्धि, जीता पीपल्स च्वाॅइस अवार्ड

    इसी अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म स्टार जितेंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसके लिए दर्शकों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। एक ही अवॉर्ड फंक्शन में एक वरिष्ठ अभिनेता को इतना सम्मान और दूसरे को इग्नोर कर देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा।

    बाॅलीवुड की चमक-धमक का यही है असली चेहरा, जहां उगते हुए सूरज को हर कोई सलाम करता है। अवार्ड फंक्शन में जीनत अमान के साथ हुई ये घटना एक बानगी भर है।