प्रियंका चोपड़ा की बड़ी उपलब्धि, 'क्वांटिको' के लिए जीता पीपल्स च्वॉइस अवार्ड
प्रियंका चोपड़ा ने पीपल्स च्वॉइस अवार्ड्स 2016 में 'न्यू टीवी सीरीज की लोकप्रिय अभिनेत्री' का अवार्ड अपने नाम कर लिया है। प्रियंका ने अमेरिकन थ्रिलर टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में लीड रोल प्ले किया है।
लॉस एंजिलिस। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने पीपल्स च्वॉइस अवार्ड्स 2016 में 'न्यू टीवी सीरीज की लोकप्रिय अभिनेत्री' का अवार्ड अपने नाम कर लिया है। प्रियंका ने अमेरिकन थ्रिलर टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में लीड रोल प्ले किया है।
बर्थडे स्पेशल :'बिल्लो रानी' के इतने लव अफेयर्स, कभी जॉन रहे, अब करण
प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभियन के दम पर विदेशी जमीन पर भी सबको अपना कायल कर दिया है। 'क्वांटिको' को उम्मीद से बेहतर रिस्पॉन्स मिला। यही वजह है कि 'क्वांटिको' के और एपिसोड भी शूट किए जाएंगे। प्रियंका इसमें एक एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश के किरदार में हैं।
कट्रीना ने दिया चौंकाने वाला बयान, पुरुषों को बताया कम दिमाग वाला!
पीपल्स च्वॉइस अवार्ड्स 2016 में 'न्यू टीवी सीरीज की लोकप्रिय अभिनेत्री' के नॉमिनेशन में प्रियंका के अलावा एम्मा रॉबर्ट और जैमी ली जैसी कई दूसरी बड़ी एक्ट्रेस शुमार थीं। लेकिन आखिर, ये अवार्ड प्रियंका ने अपने नाम कर लिया।
बड़ा उलटफेर, सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' अब इस डेट को होगी रिलीज
प्रियंका चोपड़ा इस अवार्ड फंक्शन में गोल्डन और सिल्वर कलर की ड्रेस पहन कर पहुंचीं, जिसे अमेरिकन फैशन डिजाइनर वेरा वांग ने डिजाइन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।