Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आख़िर बेटी जाह्नवी की बॉलीवुड एंट्री पर श्रीदेवी ने चुप्पी क्यों साध रखी है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jun 2017 09:48 AM (IST)

    अभी हाल ही में ये बताया गया कि वो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रिमेक में काम करने जा रही हैं।

    आख़िर बेटी जाह्नवी की बॉलीवुड एंट्री पर श्रीदेवी ने चुप्पी क्यों साध रखी है

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लम्बे समय से ख़बरें आ रही हैं और ऐसे में जब श्रीदेवी से बेटी के बारे में सवाल किया गया तो उनका सीधा जवाब था - " अभी सिर्फ मॉम की बात कीजिये , बेटी की बाद में।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीदेवी ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में बेटी जाह्नवी की एक्टिंग ट्रेनिंग और उनको टिप्स दिए जाने वाले सवालों पर साफ़ किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि यह समय उनकी बेटी के बारे में बात करने का समय नहीं है। जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि जल्द ही जाह्नवी भी फिल्मों में आनेवाली है तो बतौर अभिनेत्री आप उन्हें क्या टिप्स देना चाहेंगी? इस पर श्रीदेवी ने कहा " अभी आप जाह्नवी के 'मॉम' के बारे में बात करिए न। जाह्नवी के बारे में बाद में बात करेंगे।" साफ़ था वो बेटी के डेब्यू को लेकर हो रही तैयारी के बारे में कोई बात नहीं करना चाहतीं।

    यह भी पढ़ें:काहे की ऑटोबायोग्राफी, अभी तो मैं Newcomer हूं - श्रीदेवी 

     

    बता दें कि जाह्नवी के फिल्मों में आने को लेकर काफी समय से ख़बरें आ रही हैं। अभी हाल ही में ये बताया गया कि वो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रिमेक में काम करने जा रही हैं।