Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    काहे की ऑटोबायोग्राफी, अभी तो मैं Newcomer हूं - श्रीदेवी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jun 2017 05:17 PM (IST)

    1983 में सदमा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली 53 साल की श्रीदेवी की मॉम उनके फिल्मी करियरकी 300वीं फिल्म है।

    काहे की ऑटोबायोग्राफी, अभी तो मैं Newcomer हूं - श्रीदेवी

     रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। श्रीदेवी ने साफ़ साफ़ कहा है कि फिलहाल तो उनका ऑटोबायोग्राफी लिखने का दूर दूर तक कोई विचार ही नहीं है क्योंकि उन्हें तो अभी न्यू कमर वाली फिलिंग आ रही है।

    मुंबई में फिल्म 'मॉम' के ट्रेलर लांच के मौके पर बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी उनका ऑटोबायोग्राफी लिखने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि इस फिल्म के साथ ही उन्हें ऐसा भी लग रहा है कि अभी उनका बॉलीवुड में डेब्यू हो रहा है। उन्होंने कहा " जी, मुझे ऐसा लग रहा है यह मेरी पहली पिक्चर है। लग रहा है अभी अभी बॉलीवुड में कदम रखा है। अभी बहुत लंबा सफर तय करना है।" जबकि आपको बता दें कि 1983 में सदमा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली 53 साल की श्रीदेवी की मॉम उनके फिल्मी करियर( हिंदी और साऊथ को मिलकर ) की 300वीं फिल्म है। लम्बे समय के बाद साल 2012 में श्रीदेवी ने फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' से बॉलीवुड में वापसी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:बाहुबली में काम न कर पाने को लेकर श्रीदेवी ने बनाये रखा ऐसा रहस्य 

     

    श्रीदेवी की मॉम सात जुलाई को रिलीज़ होगी, जिसका निर्देशन रवि उद्यावर ने किया है। इस फिल्म में श्रीदेवी अब तक के सबसे अलग तरह के रोल में हैं और फिल्म के ट्रेलर में उनकी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की जुगलबंदी को बहुत लाइक किया जा रहा है।