Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली में काम न कर पाने को लेकर श्रीदेवी ने बनाये रखा ऐसा रहस्य

    वैसे ऐसा जवाब देने के साथ उनके चेहरे पर जो भाव आये उससे तो साफ़ लग रहा था कि श्रीदेवी के दिल में कहीं न कहीं ये बात तो जरूर है कि उन्होंने बाहुबली में काम क्यों नहीं किया।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 05 Jun 2017 05:04 PM (IST)
    बाहुबली में काम न कर पाने को लेकर श्रीदेवी ने बनाये रखा ऐसा रहस्य

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अब तक आपने ये तो जान लिया होगा कि श्रीदेवी ने फिल्म 'बाहुबली' में शिवगामी की भूमिका करने से इंकार कर दिया था जिसके बाद वो रोल राम्या कृष्णन को मिला। श्रीदेवी को अब इस बात का पछतावा है या कोई ग़म नहीं, अगर आप इस बात को जानना चाहते हैं तो आप को अब भी निराशा ही हाथ लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में शनिवार को हुए फिल्म 'मॉम' के ट्रेलर लांच के मौके पर मीडिया को इस बात की बहुत उत्सुकता थी कि आख़िर उन्होंने बाहुबली में काम क्यों नहीं किया। सवाल आते ही तैयार बैठी श्री मुस्कुरा दीं और फिर कहा " फिल्म बन गई। किसी और ने काम कर लिया है । पार्ट 2 भी आ गया। बहुत अच्छा चल रहा है। अब इन सब के बारे में क्या बात करना।" वैसे ऐसा जवाब देने के साथ उनके चेहरे पर जो भाव आये उससे तो साफ़ लग रहा था कि श्रीदेवी के दिल में कहीं न कहीं ये बात तो जरूर है कि उन्होंने बाहुबली में काम क्यों नहीं किया।

    यह भी पढ़ें:श्रीदेवी की अपने पति बोनी से तीन महीने तक थी बोलचाल बंद, ये थी वजह 

    ऐसा इसलिए भी क्योंकि बाहुबली भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है और इस फिल्म में राम्या का रोल भी बेहद पसंद किया गया।