विद्या बालन इसलिए अपने पति के साथ नहीं करना चाहतीं काम
आपके जेहन में भी एक सवाल जरूर उठता होगा कि पति के प्रोड्यूसर होने के बावजूद विद्या बालन उनके साथ काम क्यों नहीं करतीं तो उन्होंने खुद इसका जवाब दिया है।
मुंबई, आइएएनएस। जिस तरह से फिल्मों को देखते हुए इसमें कोई शक नहीं कि विद्या बालन एक शानदार अभिनेत्री हैं, उसी तरह से उनकी शख्सियत को देखते हुए यह भी साफ झलकता है कि वो एक बेहद ही सुलझी और समझदार इंसान हैं और इसका सकारात्मक असर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी में भी देखने को मिलता है, जो कि एक जानेमाने प्रोड्यूसर हैं।
करीना कपूर ने 'पीरियड्स' पर बेबाकी से रखी बात, पुरुषों से की ये अपील
अब आपके जेहन में भी एक सवाल जरूर उठता होगा कि पति के प्रोड्यूसर होने के बावजूद विद्या उनके साथ काम क्यों नहीं करतीं तो आपको बता दें कि इसका खुद विद्या ने जवाब दिया है और वो ऐसा इसलिए नहीं करतीं क्योंकि मामला उनकी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ा हुआ है। जी हां, दरअसल बात ये है कि विद्या अपनी शादी को 'स्वस्थ' बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश करती हैं कि वो दोनों एक साथ काम ना करें।
अब दीपिका ने साइन की ऐसी फिल्म, टूट सकता है बॉलीवुड प्रेमियों का दिल
जब विद्या से पूछा गया कि वो क्यों नहीं अपने पति के साथ काम करती हैं तो उन्होंने कहा, 'हम पूरी कोशिश करते हैं कि साथ में काम ना करें, क्योंकि यह हमारी शादी के लिए 'हेल्दियर' है। विद्या के मुताबिक, वो खुद अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मिक्स नहीं करना चाहती हैं। फिलहाल विद्या इन दिनों अपनी फिल्म 'TE3N' का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। सुजॉय घोष द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म के डायरेक्टर रिभू दासगुप्ता हैं और इसमें अमिताभ बच्चन व नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।