Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओह! तो इसीलिए अरशद की फैमिली पहुंची मुंबई से इंदौर

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Thu, 05 Mar 2015 10:40 AM (IST)

    अरशद वारसी इन दिनों अपनी नई फिल्‍म 'वेलकम टू कराची' की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर में हैं। वैसे जल्‍द ही इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी होने वाली है अौर ऐसे समय में अगर होली हो तो जश्‍न मनाने का डबल मौका कोई भला कैसे छोड़ सकता है!

    मुंबई। अरशद वारसी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'वेलकम टू कराची' की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर में हैं। वैसे जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने वाली है अौर ऐसे समय में अगर होली हो तो जश्न मनाने का डबल मौका कोई भला कैसे छोड़ सकता है!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डर्टी पॉलिटिक्स' की रिलीज पर लगी रोक हटी

    इसलिए इस फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने झटपट शूटिंग खत्म होते ही सेट पर ही होली का जश्न मनाने का फैसला कर लिया। अब शूटिंग पूरी होने की खुशी के साथ ही होली का जश्न मनाने का इतना अच्छा मौका पूरी फिल्म यूनिट को नहीं मिल सकता था और अगर ऐसे में परिवार का साथ मिल जाए तो सोने पर सुहागा ही है। इसीलिए अरशद ने भी अपने परिवार को मुंबई से इंदौर ही बुला लिया, ताकि एक साथ रंग-ग्रुलाल खेल सकें।

    इमरान हाशमी की 'मिस्टर एक्स' का ट्रेलर रिलीज!

    फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में बाॅलीवुड कलाकारों को अक्सर अपने परिवार से दूर कभी यहां तो कभी वहां जाना ही पड़ता है। ऐसे में वे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ते। अरशद ने भी वही किया। अरशद आपके प्रशंसकों की तरफ से भी आपको अौर आपके परिवार को होली की ढेरो बधाईयां।

    इस हॉट एक्ट्रेस के साथ इश्क लड़ाना चाहते हैं नसीरुद्दीन!