Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी की 'मिस्टर एक्स' का ट्रेलर रिलीज!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Mar 2015 10:12 AM (IST)

    इमरान हाशमी की अगली फिल्म 'मिस्टर एक्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में इमरान अदृश्य नज़र आ रहे हैं। बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान ने फिल्म में भी अपनी यही इमेज कायम रखी है और अपनी को-स्टार को अमायरा दस्तूर को कई जगह

    मुंबई। इमरान हाशमी की अगली फिल्म 'मिस्टर एक्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में इमरान अदृश्य नज़र आ रहे हैं।

    जैकलीन बन सकती हैं अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी

    बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान ने फिल्म में भी अपनी यही इमेज कायम रखी है और अपनी को-स्टार को अमायरा दस्तूर को कई जगह किस करते दिख रहे हैं।

    फिल्म इमरान हाशमी के किरदार रघु राम राठौर के आसपास घूमती है, जो मरने के बावजूद धरती पर अदृश्य होकर जी रहा है। ट्रेलर में राठौर अदृश्य होकर नाइंसाफी करने वाले लोगों से निपटता दिखता है।

    ये क्या! फवाद से प्यार करती हैं सोनम

    इस 3डी थ्रिलर फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है जबकि इसकी कहानी शगुफ्ता रफीक ने लिखी है। 'मिस्टर एक्स' 17 अप्रेल 2015 को रिलीज होगी।

    ओएमजी! शाहरुख खान ने क्यों पहन ली साड़ी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें