अयान मुखर्जी को पड़ा थप्पड़,चुपचाप देखते रहे रणबीर
बॉलीवुड में जैसे निर्माता करण जौहर और किंग खान की दोस्ती जगजाहिर है, ऑन स्क्रीन के अलावा वे दोनों ऑफ स्क्रीन भी बहुत अ'छे दोस्त हैं। वैसे ही इन दिनों अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की दोस्ती भी निखर कर सामने आ रही है। लेकिन जब सच में दोस्ती निभाने का वक्त आया तब रणबीर कपूर सबसे पहले पीछे हट गए। अयान और रणबीर की यारी का एक नया चेहरा तब सामने आया जब एक पार्टी के दौरान रणबीर के एक फैन ने अयान के गाल पर जोर से थप्पड़ मारा और रणबीर ने चुपचाप बगैर कुछ कहे वहां से निकलने म
मुंबई। बॉलीवुड में जैसे निर्माता करन जौहर और किंग खान की दोस्ती जगजाहिर है, ऑन स्क्रीन के अलावा वे दोनों ऑफ स्क्रीन भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। वैसे ही इन दिनों अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की दोस्ती भी निखर कर सामने आ रही है। लेकिन जब सच में दोस्ती निभाने का वक्त आया, तब रणबीर कपूर सबसे पहले पीछे हट गए।
अयान और रणबीर की यारी का एक नया चेहरा तब सामने आया, जब एक पार्टी के दौरान रणबीर के एक फैन ने अयान के गाल पर जोर से थप्पड़ मारा और रणबीर ने चुपचाप बगैर कुछ कहे वहां से निकलने में ही अपनी भलाई समझी।
पढ़ें : रणबीर पर फिदा नेल्सन मंडेला की पोती
दरअसल हुआ कुछ यूं, जब रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी अपने बाकी दोस्तों के साथ एक गेट टूगेदर पर निकले। उस दौरान रणबीर के फैंस ने उन्हें चारो ओर से घेर लिया। इसमें से एक फैन रणबीर के कुछ ज्यादा ही पीछे पड़ गया। अयान को उसका यह पागलपन पसंद नहीं आया और वे उस पर बरस पड़े। इतने में ही वह फैन जो जाने माने उद्योगपति का बेटा था, अपनी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने अयान को थप्पड़ मार दिया। इतने सबके बाद रणबीर चुपचाप सब देखते रहे और फिर वहां से चले गए।
इससे पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और अयान की दोस्ती की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि वे अयान के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन ये क्या जब वक्त आया दोस्ती का साथ निभाने का या अपने दोस्त के सम्मान की रक्षा का तो रणबीर सबसे पहले पीछे हट गए।
गौरतलब है कि अयान मुखर्जी ने रणबीर के साथ दो फिल्म बनाई है। 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी।' इसके बाद से अयान और रणबीर बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।