Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीडियो, पत्‍नी मीरा से कितने डरते हैं शाहिद कपूर

    By Suchi sinhaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2016 11:48 AM (IST)

    शाहिद कपूर को अपनी पत्नी मीरा से डर लगता है। इंटाग्राम पर शाहिद में ने पत्नी के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने डर पर की बात।

    नई दिल्ली। अगर आपको लगता है कि बॉलीवुड के हैंडसम हीरो शाहिद कपूर को किसी से डर नहीं लगता, तो आप गलत हैं। उन्हें भी लगता है डर। लेकिन ये सुन कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि उनको डर किससे लगता है। तो चलिए बताते हैं कि शाहिद को डराने वाली कोई और नहीं, बल्कि उनकी प्यारी पत्नी मीरा हैं। इंटाग्राम पर शाहिद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें डर नहीं लगता और जैसे ही पीछे से फ्रेम में उनकी पत्नी नजर आती हैं वो चौंक जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के क्यूट बेटे ने बाॅलीवुड में मारी एंट्री, आएंगे इस फिल्म में नजर

    तो चलिए आपको भी इस वीडियो में दिखाते हैं कि आखिर कैसे मीरा ने पति शाहिद को डरा दिया।

    @sonamkapoor #neerja #nofear

    A video posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

    अब शाहिद आप बताए ना बताए, लेकिन समझने वाला समझ गया है कि आपके घर में आखिर राज किसका है। आपको बता दें कि शाहिद और मीरा ने ये वीडियो सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' के लिए चल रहे कैंपेन 'फीयर वर्सेज नीरजा' के लिए किया है।

    ... तो इसलिए सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहतीं करीना!

    'नीरज' 1986 के एक प्लेन हाईजैक की घटना पर आधारित है, जिसमें सोनम कपूर नीरजा भनोट का किरदार निभा रही हैं। इस घटना में नीरजा आतंकियों की गोली का शिकार हो जाती है, लेकिन जाते-जाते वो इस प्लेन में फंसे 359 यात्रीयों की जान बचा लेती है।