Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के क्यूट बेटे ने मारी बाॅलीवुड में एंट्री, आएंगे इस फिल्म में नजर

    By Suchi sinhaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2016 10:50 AM (IST)

    संजय दत्त के 6 साल के बेटे शहरान जल्द ही अपने पिता की होम प्रोडक्शन फिल्म 'हंसमुख पिघल गया' से बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। क्यूट शेहरान काफी कैमरा फ्रेंडली हैं।

    नई दिल्ली। संजय दत्त ने अपने अभिनय के दम पर बाॅलीवुड में एक मजबूत जगह बना ली है। अब बारी है, उनके क्यूट बेटे शहरान की। वो अपने पिता संजय दत्त की होम प्रोडक्शन फिल्म 'हंसमुख पिघल गया' से बाॅलीवुड में एंट्री मार रहे हैं। खबरों की मानें तो शहरान फिल्म में राजकपूर के फेमस गाने 'किसी की मुस्कुराहटों' के रीमेक में दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना कैफ ने पूछा, किसने कहा मेरा ब्रेकअप हुआ?

    शहरान महज 6 साल के हैं, लेकिन कैमरा फेस करने के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है। इस फेमस गाने में वो शुरू से लेकर आखिरी तक नजर आएंगे। इसके अलावा गाने में अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे। फिल्म 'हंसमुख पिघल जाएगा' एक रोमांटिक काॅमेडी है, जोकि मुंबई के एक दिन की गर्मी की कहानी पर है।

    फिल्म की रिलीज डेट क्या है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि 6 महीने पहले संजय को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान देखा गया था। उम्मीद की जा रही है कि संजय के जेल से बाहर आने के बाद फिल्म की शूटिंग में तेजी आएगी। सेजल शाह निर्देशित इस फिल्म में संजय के अलावा अमिताभ बच्चन अनिंदिता नायर और अरमान रल्हन नजर आएंगे।

    रणदीप ने 28 दिन में घटाया 18 किलो वजन, नजर आने लगीं हड्डियां

    बताते चलें कि संजय और उनकी पत्नी मान्यता के दो बच्चे हैं, शहरान और इरा जोकि ट्विंस हैं। तो सुनील दत्त, संजय और अब तीसरी पीढ़ी शहरान को फिल्मों में देखने के लिए हो जाइए तैयार।