Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर के लिए घर से भागी एक टीचर

    बॉलीवुड सितारों के फैन अपने पसंदीदा सितारों से मिलने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन कोलकाता की एक महिला टीचर

    By Edited By: Updated: Thu, 12 Jun 2014 02:09 PM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड सितारों के फैन अपने पसंदीदा सितारों से मिलने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन कोलकाता की एक महिला टीचर का शाहिद कपूर के लिए पागलपन जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

    कोलकाता में दूसरी क्लास के बच्चों को पढ़ाने वाली यह महिला टीचर तीन महीने पहले शाहिद से मिलने की चाह लिए घर से भाग निकली। यह महिला टीचर शाहिद के मैनेजर के संपर्क में रहीं। यह जानने की कोशिश करती रही कि शाहिद कहां ठहर रहे हैं। उनके इंवेट्स में गईं। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी शाहिद से मुलाकात नहीं हो पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महिला टीचर का परिवार उनके अचानक घर से चले जाने से परेशान था। परिवार उन्हें वापस अपने साथ ले गया। लेकिन पिछले हफ्ते यह महिला फिर से मुंबई पहुंचीं और एक खंभे पर चढ़ गई।

    शाहिद को जब इस बारे में अपनी टीम से पता चला तो उन्होंने इस महिला से मुलाकात की। यह महिला अपने फेवरेट स्टार से मिलकर फूली नहीं समाई और शाहिद को घर से भागकर मुंबई आने का पूरा किस्सा सुनाया।

    शाहिद ने कहा, 'लोगों को इतना प्यार देखकर अच्छा लगता है। लेकिन जब लोग इस तरह की हरकतें कर जाते हैं तो डर भी लगता है। मैंने उस महिला से मुलाकात की और कहा कि उसे तुरंत अपने परिवार के पास वापस लौट जाना चाहिए।'

    क्लिक करके जानिए, शाहिद-सोनाक्षी के बीच आईं कौन सी हीरोइन

    पढ़ें: एक बच्‍चे ने रुकवा दी शाहरुख की फिल्‍म की शूटिंग