Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: जब सलमान खान का छूटा पसीना और मुंह से निकला...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 01:07 PM (IST)

    सलमान इस मौके पर सभी बड़ों से बड़े ही अदब से मिलते दिखाई दिए। आशा पारेख की लाइफ की इस किताब में ख़ालिद मोहम्मद ने भी सहयोग दिया है।

    Exclusive: जब सलमान खान का छूटा पसीना और मुंह से निकला...

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान वैसे तो बड़े ही बिंदास हैं लेकिन जब उनके सामने सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियां बैठीं हो तो बोलती बंद हो ही जाती है और देख कर पसीना भी छूट जाता है।

    ऐसा ही कुछ हुआ जब सोमवार को सलमान खान आशा पारेख की जीवनी 'द हिट गर्ल' का अनावरण करने पहुंचे । माइक के सामने आते ही सबसे पहले उनके मुंह से निकला 'अरे बाप रे! ' इसके पीछे कारण यह था कि उस वक़्त हॉल में धर्मेन्द्र, जितेंद्र, वहीदा रहमान, हेलन, सलीम खान जैसे दिग्गज बैठे थे और इन सभी के सामने सलमान खान को बोलना था। सलमान ने हंसते हुए कहा "पसीना छूट रहा है। अरे बाप रे! आशा आंटी थैंक यू वैरी मच। मैं इस माइक के आगे खड़े रहने के लायक नहीं हूं। क्या बोलू। हेलन माँ और आशा आंटी की दोस्ती इतनी करीबी है कि आज की लडकियों को इससे कुछ सीखने की जरुरत है। सायरा आंटी, शम्मी आंटी, साधना आंटी, हर कोई एक एक दूसरे के बेहद करीब रहा है। आज की लडकियों में ये सब देखने नहीं मिलता है। मुझे लगता है यह बेस्ट क्वालिटी उस जनरेशन में थी और हमारी इस जनरेशन ने वो क्वालिटी खो दी है। हम दोस्त वापस बन जाते है। वो लोग हमेशा से ही दोस्त रहे है। नंदा आंटी अब हमारे बीच नहीं है लेकिन नंदा आंटी की दोस्ती कमाल की थी।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:अगर आशा न करती ऐसा काम तो साधना होतीं इस फिल्म की हिरोइन

    सलमान इस मौके पर सभी बड़ों से बड़े ही अदब से मिलते दिखाई दिए। आशा पारेख की लाइफ की इस किताब में ख़ालिद मोहम्मद ने भी सहयोग दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner