Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस रात सलमान ने शाहरुख और अभिषेक के साथ की जमकर पार्टी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 20 May 2016 11:15 AM (IST)

    प्रीति जिंटा के वेडिंग रिसेप्‍शन में सलमान, शाहरुख और अभिषेक के बीच खूब याराना देखने को मिला। उनकी बातें खत्‍म होने का ही नाम नहीं ले रही थीं और इसीलिए तीनों कहीं और निकल पड़े आैर सुबह तक उनकी पार्टी जारी रही।

    मुंबई, मिड-डे। प्रीति जिंटा के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ पहुंचकर खूब चर्चा का विषय बने थे। इस दौरान उन्होंने लूलिया का परिचय शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन जैसे अपने साथी कलाकारों से कराया और पार्टी में तीनों के बीच खूब याराना देखने को मिला। हालांकि अब जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक तीनों की पार्टी सिर्फ प्रीति के वेडिंग रिसेप्शन तक ही नहीं चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने गर्लफ्रेंड लूलिया के लिए क्यों भेजे अपने बॉडीगार्ड

    जी हां, सूत्रों का कहना है, प्रीति की पार्टी में सलमान, शाहरुख और अभिषेक एक दूसरे के साथ बातचीत में इतने मशगूल नजर आए कि लगाा जैसे यह खत्म ही नहीं होने वाली। तभी सलमान ने दोनों को अपने बांद्रा स्थित घर चलने की सलाह दे दी। शाहरुख और अभिषेक तुरंत तैयार भी हो गए और निकल पड़े गैलेक्सी अपार्टमेंट की ओर। आपको यकीन नहीं होगा वहां तीनों सुबह छह बजे तक बातचीत करते रहे।

    अनिल कपूर की बेटी भी ब्वॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी

    वैसे सलमान के घर सिर्फ वो, शाहरुख और अभिषेक ही गुफ्तगू नहीं करते रहे। सलमान के परिवार के कुछ सदस्यों के साथ ही लूलिया ने भी उन्हें ज्वाइन किया। यही नहीं, प्रीति और उनके अमेरिकी पति जीन गुडइनफ भी बाद में गैलेक्सी अपार्टमेंट आ गए और फिर सबने मिलकर एक दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया।

    शाहरुख के बेटे अबराम को पसंद आया आमिर खान का ये गिफ्ट