जब पीएम मोदी से मिले सलमान खान!
सलमान खान अपनी बहन अर्पिता की शादी की तैयारियों और मेहमानों को न्योता देने में व्यस्त हैं। इस शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है और बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां इसमें शिरकत कर सकती हैं।
मुंबई। सलमान खान अपनी बहन अर्पिता की शादी की तैयारियों और मेहमानों को न्योता देने में व्यस्त हैं। इस शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है और बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां इसमें शिरकत कर सकती हैं।
लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस शादी की शोभा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं। पिछले दिनों सलमान के पिता सलीम खान ने कहा था कि वो प्रधानमंत्री को बेटी की शादी का न्योता देने का विचार कर रहे हैं और उम्मीद की थी कि वो इसके लिए वक्त निकालेंगे।
सलमान ने कल दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से उनके दफ्तर में मुलाकात की। खुद पीएमओ ने उनकी मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान सलमान ने पीएम को बहन की शादी में आने का निमंत्रण दिया है।
अर्पिता की शादी 18 नवंबर को हैदराबाद में होगी जबकि 21 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।