सलमान की बहन की शादी में आएंगे शाहरुख?
सलमान खान अपनी बहन अर्पिता की शादी को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अर्पिता 18 नवंबर को हैदराबाद में अपने बॉयफ्रेंड आयुष शर्मा के साथ शादी रचाने जा रही हैं। सुनने में आ रहा है कि सलमान ने 21 नवंबर को अपनी बहन की शादी की
मुंबई। सलमान खान अपनी बहन अर्पिता की शादी को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अर्पिता 18 नवंबर को हैदराबाद में अपने बॉयफ्रेंड आयुष शर्मा के साथ शादी रचाने जा रही हैं।
सुनने में आ रहा है कि सलमान ने 21 नवंबर को अपनी बहन की शादी की रिसेप्शन में आने के लिए शाहरुख खान को भी न्योता भेजा है। एक सूत्र ने बताया, 'मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड कलाकारों, नेताओं, खिलाडि़यों और उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं। सलमान ने शाहरुख को भी न्योता भेजा है।'
शाहरुख के अलावा अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान जैसे सितारों को भी न्योता भेजा गया है। साउथ इंडस्ट्री से कमल हासन, चिरंजीवी, वेंकटेश और सुरेश बाबू को बुलाया गया है। अटकलें लग रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शादी में शरीक हो सकते हैं।
16 नवंबर को हल्दी की रस्म होगी, जिसके बाद खान परिवार हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएगा। यहां संगीत की रस्म की जाएगी।
सलमान ने शादी के लिए हैदराबाद का रॉयल फलकनुमा पैलेस को बुक किया है और 21 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन दी जाएगी, जिसमें पूरा बॉलीवुड उमड़ सकता है। शादी में सिर्फ परिवार शामिल होगा जबकि रिसेप्शन बहुत बड़ी होगी। दुल्हन के कपड़े मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।