Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख बोले-मेरे पास नहीं है सलमान खान का नंबर

    दीपावली के अगले दिन रिलीज होने के बाद से आज तक फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ सफलता के नित नये रिकार्ड बनाती जा रही है। फिल्मस्टार

    By SumanEdited By: Updated: Fri, 31 Oct 2014 09:13 AM (IST)

    कानपुर। दीपावली के अगले दिन रिलीज होने के बाद से आज तक फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सफलता के नित नये रिकार्ड बनाती जा रही है। फिल्मस्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर फराह खान कानपुर में दैनिक जागरण के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रश्नप्रहर के माध्यम से देशभर के लोगों से बातचीत की। शाहरुख और फराह ने भी किसी को निराश नहीं किया, सबके सवालों का बखूबी जवाब दिया। सब ने फिल्म की सफलता पर बधाई दी तो उन्होंने जवाब दिया ‘यह तो आधी जीत है, पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त’।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर: हैलो शाहरुख, आप शाहरुख बोल रहे हो न, सच में अरे हां यह तो शाहरुख की आवाज है, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। मुझे आपसे मिलना है तो किसी ने कहा मेरे घर आ जाओ प्लीज। शाहरुख के चाहने वालों का जब प्रश्न प्रहर में फोन लगा तो उनकी दीवानगी कुछ ऐसे छलकी।

    आपकी फिल्म कितने पैसे कमाएगी?-सादर कालरा, हरियाणा।

    कितने पैसे कमाएगी यह पता नहीं लेकिन आपकी उम्र अभी 14 साल है पढ़ाई करो पैसों के चक्कर में न पड़ो, खूब आगे बढ़ो।

    फौजी सीरियल में आपको देखकर नहीं लगता था कि आज आप यहां होंगे?-आकाश, श्यामनगर

    आप लोगों के प्यार की बदौलत मैं आज यहां पर हूं। आप का मैं हृदय से शुक्रिया अदा करता हूं।

    आपके इतने सारे फैंस हैं क्या आप मेरे घर आओगे?-रिंकू भाटिया, रतन लाल नगर

    मुझे भी लगता है कि मैं अपने सभी चाहने वालों से मिलू और आपके घर भी आऊं।

    आप मुझसे मिलने आओगे तो मुझे कैसे पहचानोगे?-सोनल सिंह, फरुखाबाद

    जब मैं फरुखाबाद आऊंगा तो आप भीड़ में एक पीला गुलाब लेकर खड़ी रहना मैं पहचान जाऊंगा कि आप ही सोनल हो।

    8 पैक्स कैसे बनाए जा सकते हैं?-अब्दुल बासंद, बिजनौर

    आपका 56 किलो वजन है और पांच फिट दस इंच की लंबाई है आप चावल, रोटी कम खाओ। पैक्स खुद ब खुद बन जाएंगे।

    हैप्पी न्यू ईयर फिल्म में नया क्या है?-नेहा, पटना

    आपके पति एयर फोर्स में है उन्हें मेरा सलाम कहना वह देश के लिए अच्छा कर रहे हैं, फिल्म के बारे में बता दूंगा तो देखने में मजा नहीं आएगा।

    आपका फेवरेट गाना कौन सा है, एक डायलाग भी सुना दीजिए?-संयोगिता, शास्त्री नगर

    मुझे तो सारे गाने पसंद है, लेकिन मनवा लागे मुझे बहुत ही पसंद है। डायलॉग सुने ‘दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक विनर दूसरे लूजर’।

    चक दे इंडिया जैसी कोई एनकरेज करने वाली फिल्म बनाएंगे?-उत्पल घोष, मालरोड

    जब मौका मिलेगा तो बनाऊंगा, कोई अच्छी स्टोरी आएगी तो एक नहीं कई सारी फिल्म बनाऊंगा।

    आपके पास सलमान खान का नंबर है तो दे दीजिए?-वैष्णवी, लखनऊ

    मेरे पास सलमान का तो नंबर नहीं है, मेरे पास दीपिका का नंबर है। लेकिन सलमान से बोलूंगा तो वह बात करेंगे।

    बालीवुड में हिंदी सॉन्ग लिखने का शौक है, मैं अपना फ्यूचर कैसे बना सकता हूं?-सुभाष चंद्र, अलीगढ़।

    आप गाने की डायरी बनाकर रखिए, लिखते जाइये फिर मुंबई आइये वहां अनु मलिक, प्रीतम बहुत अच्छे लोग हैं वह चांस देंगे।