Photo: सलमान खान को 9 साल बाद मिल गया अपना ' बेटा ' , इतना बड़ा हो गया है !
मजे की बात है कि अली हाजी ने सिर्फ सलमान खान के बेटे का ही नहीं बल्कि आमिर खान के बेटे का भी रोल किया है। फिल्म फना में वो आमिर और काजोल के बेटे बने थ ...और पढ़ें

मुंबई। जीवन के 51वे वसंत की ओर बढ़ रहे सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं लेकिन हाल ही में जब उनको 9 साल बाद उनका ' बेटा ' मिला तो चहक उठे। कहानी असली नहीं फिल्मी है।
आपने अगर नौ साल पहले आई डेविड धवन की पार्टनर देखी होगी तो आपको याद आएगा कि उस फिल्म में प्रेम के किरदार में लव गुरु बन कर सलमान अपने पार्टनर गोविंदा को प्यार का पाठ पढ़ाते है और आखिर में एक बच्चे की माँ नैना यानि लारा दत्ता के प्यार में पड़ जाते हैं। प्रेम ने स्टेपफादर बन कर जिस बच्चे को अपनाया था, उस रोहन नाम के बच्चे का किरदार अली हाजी ने निभाया था। बच्चा अब बड़ा हो गया है। हाल ही में बिग बॉस के सेट पर प्रेम को उनका रोहन मिल गया। ये मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई और सलमान अली से मिल का बेहद खुश नज़र आये। सुल्तान ने अली से काफी देर तक बातें की और उनके बारे में बहुत सारी जानकारी ली। दरअसल फिल्म पार्टनर के बाद से अली और सलमान खान के बीच की ये पहली मुलाकात थी। और इसलिए स्क्रीन के इस बाप-बेटे की मुलाकात शूटिंग के दिनों की यादों में काफी देर तक चली। बाद में अली हाजी ने सलमान के साथ की अपनी तस्वीरों को शेयर भी किया।
बहन अर्पिता की बेइज्जती को नहीं भूला पाए हैं सलमान खान


मजे की बात है कि अली हाजी ने सिर्फ सलमान खान के बेटे का ही नहीं बल्कि आमिर खान के बेटे का भी रोल किया है। फिल्म फना में वो आमिर और काजोल के बेटे बने थे। करण जौहर की कभी ख़ुशी कभी गम में छोटे से रोल से शुरुआत करने वाले अली ने छह साल पहले आई फिल्म राइट या रॉन्ग ' में काम किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।