Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस एक्‍टर ने सोनाक्षी की मां के सामने ही उन्‍हें कर डाला प्रपोज!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2015 03:03 PM (IST)

    रित्विक धनजानी टीवी के जानेमाने एक्‍टर हैं। हाल ही में उन्‍होंने सोनाक्षी सिन्‍हा को प्रपोज करने की गुस्‍ताखी कर डाली! वो भी उनकी पूनम सिन्‍हा के सामने! फिर क्‍या था, उन्‍होंने झट से इंकार कर दिया! यह पूरा ड्रामा 'फराह की दावत' पर देखने को मिला और रित्विक ने अपने

    मुंबई। रित्विक धनजानी टीवी के जानेमाने एक्टर हैं। हाल ही में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को प्रपोज करने की गुस्ताखी कर डाली! वो भी उनकी पूनम सिन्हा के सामने! फिर क्या था, उन्होंने झट से इंकार कर दिया!

    अोएमजी! 'एक पहेली लीला' के सेट पर सनी लियोन को हुई एलर्जी

    यह पूरा ड्रामा 'फराह की दावत' पर देखने को मिला और रित्विक ने अपने लिए नहीं, बल्कि अपने दोस्त करण वााही के लिए सोनाक्षी को प्रपोज किया। दोनों ने साथ मिलकर सोनाक्षी और उनकी मां को पटाने की खूब कोशिश की और इसी बहाने सभी ने मिलकर खूब मस्ती की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब शाहरुख खान बनना चाहते हैं लेखक!

    'फराह की दावत' पर जहां सोनाक्षी अपनी मां के साथ पहुंचीं, वहीं रित्विक अपने दोस्त करण के साथ नजर आए। इस दौरान ही रित्विक अपने इस दोस्त के लव गुरु बन गए और वो करण की शादी का प्रस्ताव लेकर सोनाक्षी की मां के पास सामने खड़े हो गए।

    टीवी एक्ट्रेस किश्वर के साथी को गुंडों ने पीटा!

    रित्विक ने शत्रुघ्न सिन्हा के स्टाइल में उनकी पत्नी को इंप्रेस करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बड़े ही प्यार से सोनाक्षी की शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया। रित्विक ने अपने दोस्त के खातिर यह सब करने को तैयार तो हो गए, लेकिन इसमें नाकाम रहे। खैर, असल में यह तो दो दोस्तों की मस्ती थी, जिसे सोनाक्षी और उनकी मां ने खूब इंज्वॉय किया।

    बड़ी बहन के बर्थडे पर भावुक हुए अभिषेक बच्चन