परिणीति की इस हरकत को पसंद नहीं कर रहे अजय, पर वो तो बस फ़िल्म देख रही थी
जब परिणीति ने कैमरा अजय की तरफ़ किया तो अजय बस स्माइल देते रह गए, कुछ नहीं बोल पाए। Hahaha!
मुंबई। परिणीति चोपड़ा और अजय देवगन एक साथ रोहित शेट्टी की फ़िल्म गोलमाल अगेन में दिखाई देने वाले हैं और इस फ़िल्म के सेट्स पर ये दोनों मिलकर अपने अन्य को-स्टार्स के साथ कैसे मस्तियां कर रहे हैं यह सोशल मीडिया के ज़रिये सबके सामने आ ही रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां परिणीति की हरकतों को अजय बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे, पर बेचारी परिणीति तो सिर्फ़ फ़िल्म देख रही थी और वो भी अजय देवगन की।
चलिए आपको बतातें हैं की सच में आखिर यहां क्या हुआ। दरअसल, गोलमाल अगेन के सेट्स पर परिणीति, अजय और तुषार एक साथ टीवी देख रहे थे और फ़िल्म आ रही थी अजय देवगन, सनी देओल और माधुरी दीक्षित की 'ये रास्ते हैं प्यार के'। परिणीति ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया यह वीडियो जहां वो टीवी पर अजय की ये फ़िल्म देख रहीं है जहां अजय सनी देओल के साथ जम कर गाने 'हल्ले-हल्ले' पर नाच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के लिए रणबीर कर रहे हैं ऐसे काम कि हैरान है हिरानी
परिणीति ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है कि अजय के सामने उनकी फ़िल्म को देखना अजय को अच्छा नहीं लग रहा। जब परिणीति ने कैमरा अजय की तरफ़ किया तो अजय बस स्माइल देते रह गए, कुछ नहीं बोल पाए। Hahaha! देखिये वीडियो-
TOOO SWEET!! 😍 @ajaydevgn pic.twitter.com/MXahiwMCY5
— BINDU (@ParineetiChopra) April 12, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।