Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मतिन से जब पूछा गया, इंडिया कब आये, तो सुनिए आंखें खोलने वाला मासूम जवाब

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jun 2017 12:28 PM (IST)

    मतिन ने इसी दौरान अपने पापा की पोल खोल दी कि पापा को फ़िल्म की अभिनेत्री Zhu Zhu काफ़ी अच्छी लगने लगी थीं।

    मतिन से जब पूछा गया, इंडिया कब आये, तो सुनिए आंखें खोलने वाला मासूम जवाब

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कुछ बातों को लेकर हम काफ़ी जजमेंटल हो जाते हैं। किसी के रंग-रूप या कद-काठी से उसके पहचान का अनुमान लगाने लगते हैं। 'ट्यूबलाइट' में सलमान ख़ान के को-एक्टर मतिन रे टैंगु को ऐसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ा, मगर नन्हे मतिन ने अपने मासूम जवाब से सवाल पूछने वालों को आईना दिखा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार (19 जून) को मुंबई में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जब मतिन से पूछा गया कि वह इंडिया कब आये, तो मतिन ने बड़े ही टशन में जवाब दिया कि मैं तो इंडिया पर ही बैठता हूं तो इंडिया में ही रहेगा ना...। जी हां मतिन के नाक-नक्शे को देखकर उन्हें चाइनीज़ समझकर सवाल पूछने वालों के लिए ये जवाब एक सबक़ है। मतिन मासूम है, इसलिए इस सवाल ने तूल नहीं पकड़ा। बहरहाल, सलमान ख़ान ने मतिन के बारे में विस्तार से बताया कि वो अरुणाचल प्रदेश के ही हैं और 1000 बच्चों में उनका सिलेक्शन हुआ है। फ़िल्म के कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने कबीर को मतिन को खोजा था। चूंकि उन्हें एक ऐसा बच्चा चाहिए था कि जो कि लद्दाख जैसी मुश्किल जगह पर भी शूटिंग कर पाये।

    यह भी पढ़ें: सलमान के बारे में बुरा लिखा तो ख़ैर नहीं, कराटे जानता है ईटानगर का सुपरस्टार मतिन

    सलमान ने बातों ही बातों में इस बात का संकेत दिया कि नॉर्थ ईस्ट के कलाकारों को भी बढ़ावा देते रहना चाहिए।मतिन ने इसी दौरान अपने पापा की पोल खोल दी कि पापा को फ़िल्म की अभिनेत्री Zhu Zhu काफ़ी अच्छी लगने लगी थीं। साथ ही माटिन ने यह भी बताया कि उनके पापा सलमान ख़ान की फ़िल्मों के फ़ैन रहे हैं और उन्होंने ही सलमान के बारे में उन्हें बताया।