सलमान के बारे में बुरा लिखा तो ख़ैर नहीं, कराटे जानता है ईटानगर का सुपरस्टार मतिन
मतिन ईटानगर के सुपरस्टार बन गये हैं। मतिन ने कबीर से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वे सारे सवाल भी पूछ डाले, जिन पर अमूमन कबीर नाराज़ सकते हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। किड्स के साथ सलमान की बांडिंग का एक नमूना मुंबई में हुए 'ट्यूबलाइट' के फ़न इवेंट में नज़र आया।
'ट्यूबलाइट' में ईटानगर के रहने वाले मतिन रे टैंगु अहम भूमिका निभा रहे हैं। सलमान ने पहली बार फ़िल्म के इस सरप्राइज़ पैकेज को मीडिया से रूबरू करवाया। इस दौरान दोनों के बीच केमेस्ट्री देखकर लगा कि मतिन सलमान को पसंद करते हैं। सलमान ने जब मतिन से पूछा कि अगर प्रेस उनके बारे में कोई बुरी ख़बर लिखे तो वह क्या करेंगे, इस पर मतिन का जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए। नन्हे मतिन ने दहाड़ने वाले एक्सप्रेशन देने के बाद कहा कि जो भी सलमान अंकल के बारे में ग़लत लिखेगा, उसे वो कराटे से हरा देंगे।
यह भी पढ़ें: ट्यूबलाइट जलाकर सलमान कर रहे हैं वो, जो पहले कभी नहीं हुआ
मतिन की फ़िल्म में सलमान के साथ क्या केमेस्ट्री होगी, इसका अनुमान उनकी आॅफ़ स्क्रीन केमेस्ट्री देखकर लगाया जा सकता है। मतिन की बेबाक़ी देखकर यही लगा, मानो सालों से वो प्रेस कांफ्रेंस का हिस्सा बनते रहे हों। मतिन ने जिस मासूमियत से सवालों के जवाब दिये, उसने सबका दिल जीत लिया। मतिन की ख़्वाहिश है कि उनके बड़े भाई जो फुटबॉल में बेहतर करना चाहते हैं, उन्हें मौके़ मिलें। मतिन ने इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह भी बताया कि वह तो एक्टर नहीं शेफ बनना चाहते थे, लेकिन अब जबकि एक्टर बन गये हैं, उन्हें बड़ा मज़ा आ रहा है।
यह भी पढ़ें: किसी ने पापा तो किसी ने चाचा को किया असिस्ट, स्टार किड्स के हीरो बनने से पहले की कहानी
'ट्यूबलाइट' में काम करके मतिन ईटानगर के सुपरस्टार बन गये हैं। मतिन ने कबीर से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वे सारे सवाल भी पूछ डाले, जिन पर अमूमन कबीर नाराज़ सकते हैं। मसलन, आपको क्या लगता है कि फ़िल्म कितनी हिट होगी? शूटिंग के बारे में बताते हुए मतिन ने कहा कि दोनों ने साथ में आइसक्रीम का लुत्फ़ उठाया ही, लेकिन शूट के पहले दिन माटिन को काफ़ी उल्टियां हो गयी थी, क्योंकि वो गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे और उन्हें स्वेटर पहनने को कह दिया गया था। मीडिया इंटरेक्शन के वक़्त मतिन का पूरा परिवार भी मौजूद था। 'ट्यूबलाइट' 23 जून को रिलीज़ होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।