जब लंबे गाउन में उलझकर स्टेज पर ही गिर पड़ीं लेडी गागा
पॉप स्टार लेटी गागा को अपने शो के दौरान एक अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। वह मोनाको में टोनी बेनेट के साथ परफॉर्म कर रही थीं, तभी अपनी लंबी ड्र ...और पढ़ें

मुंबई। पॉप स्टार लेटी गागा को अपने शो के दौरान एक अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। वह मोनाको में टोनी बेनेट के साथ परफॉर्म कर रही थीं, तभी अपनी लंबी ड्रेस के कारण एकाएक गिर पड़ीं। मोनाको में हुए इस शो में लेडी गागा 'एनिथिंग गोस' पर परफॉर्म कर रही थीं।
मैं बॉलीवुड में किसी का भी करियर बना सकता हूं : करण जौहर
जैसे ही वो टोनी बेनेट भीड़ के सामने पहुंचीं तो अपनी ही ड्रेस में उलझकर गिर पड़ीं। एसशोबिज डॉट काम के अनुसार, वीडियो में दिखाया गया है कि लेडी गागा एक लंबा गाउन पहने हैं। उनके साथ टोनी बेनेट मौजूद हैं। वो स्टेज पर चल रही थीं।तभी एकाएक उनका संतुलन बिगड़ गया और वो अपने घुटनों के बल बैठ गईं।
कुत्ते-बिल्लियों को गोद लेने निकली कपिल शर्मा की टीम
हालांकि तुरंत ही लेडी गागा ने अपने आपको संभाला और परफॉर्म करना जारी रखा। यह शो लेडी गागा के 'योरपियन लेग ऑफ गागा' और टोनी बेनेट के 'चीक टू चीक' टूर का हिस्सा था। इसी नाम से साल 2014 में एलबम भी आया था। यह टूर इस महीने नॉर्थ अमेरिका पहुंचेगा। अगस्त के पहले इस टूर का समापन हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।