कुत्ते-बिल्लियों को गोद लेने निकली कपिल शर्मा की टीम
कॉमेडी के साथ-साथ कपिल शर्मा समय-समय पर अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स के माध्यम से जानवरों के प्रति सहानूभूति पूर्ण रवैया अपनाने का संदेश देते नजर आते रहे ह ...और पढ़ें

मुंबई। कॉमेडी के साथ-साथ कपिल शर्मा समय-समय पर अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स के माध्यम से जानवरों के प्रति सहानूभूति पूर्ण रवैया अपनाने का संदेश देते नजर आते रहे हैं। जल्द ही वो 'पेटा' के नए कैंपेन में नजर आएंगे। इस कैंपेन में कपिल शर्मा के साथ ही उनके शो की टीम भी नजर आएगी।
करीना की मेकअप आर्टिस्ट ने सजाया था शाहिद की दुल्हन को
दरअसल, जानवरों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था 'पेटा' एक नया कैंपेन लेकर आ रही है। इसके माध्यम से आम लोगों के बीच कुत्तों और बिल्लियों को गोद लिए जाने के संदेश को फैलाया जाएगा। शो पर कपिल शर्मा और कास्ट मेंबर इस संदेश को प्रेषित करेंगे।
मैं बॉलीवुड में किसी का भी करियर बना सकता हूं : करण जौहर
इसके अंतर्गत कहा गया है, 'किसी स्ट्रीट से ही कुत्ते को गोद ले लीजिए, इन्हें खरीदिए मत।' कपिल शर्मा के शो पर 'दादी' का किरदार निभाने वाले एक्टर अली असगर ने कहा, 'लोग इन पर पत्थर फेंकते हैं। इन्हें परेशान करते हैं। उन्हें बीमारियों से परेशान होना पड़ता है। इन्हें बचाना हमारी ही जिम्मेदारी है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।