जब रेड ड्रेस में आईं फराह खान तो करण जौहर ने ऐसे उड़ाया उनका मज़ाक!
फराह अपने काम के अलावा अपनी बेबाकी और बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं। जो दिल में आता है उसे ज़ुबान पर लाने में फराह देर नहीं लगातीं।
मुंबई। फराह खान और करण जौहर की दोस्ती बहुत पुरानी है। दोनों के बीच नोक-झोंक और हंसी-मज़ाक का सिलसिला सालों से चला आ रहा है। अब वो भले कोई फिल्म का सेट हो या फिर कोई अवॉर्ड फंक्शन दोनों बड़े मज़े से एक-दूसरे की टांग खींचते हुए दिखाई देते हैं। हम यह भी जानते हैं कि आप भी इस मज़ेदार केमिस्ट्री को खूब एन्जॉय करते हैं। तो, फिर से हंसने के लिए तैयार हो जाइये क्योंकि एक बार फिर करण ने उड़ाया है फराह का मज़ाक!
नेहा धूपिया के नए चैट शो #NoFilterNeha पर उनकी लेटेस्ट मेहमान थीं बॉलीवुड की मशहूर कॉरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान। फराह अपने काम के अलावा अपनी बेबाकी और बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं। जो दिल में आता है उसे ज़ुबान पर लाने में फराह देर नहीं लगातीं। सिर्फ अपने दोस्तों का नहीं बल्कि जब बात आती है खुद का मज़ाक उड़ाने की तो भी फराह पीछे नहीं रहती।
इसे भी पढ़ें - जानिये, सलमान खान को क्या बर्थडे गिफ्ट देने वाली हैं यूलिया!
जब इस शो पर फराह से उनके सबसे बुरे रेड कारपेट मोमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे नाम लिया करण जौहर का। उन्होंने बताया- "मेरा सबसे बुरा रेड कारपेट मोमेंट तब हुआ जब करण ने मुझसे कहा कि तुम रेड कार्पेट पहनकर आ गई! मैंने रेड ड्रेस पहनी हुई थी और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें रेड कारपेट पर चलना था, ना कि रेड कारपेट पहनना था।"
हम जानते हैं कि आप भी करण की इस बात पर खूब हंस रहे हैं। मगर, फराह की तो दाद देनी पड़ेगी। इस तरह खुद का मज़ाक उड़ान आसान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।