Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियलिटी शो में एक लड़की ने मारा इमरान हाशमी को थप्पड़!

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Aug 2014 09:30 AM (IST)

    हाल में जी टीवी के रियलिटी शो 'सिने स्टार की खोज' के सेट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इस

    मुंबई। हाल में जी टीवी के रियलिटी शो 'सिने स्टार की खोज' के सेट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इस शो की एक प्रतियोगी ने इमरान हाशमी के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया और इमरान गुस्से में शो छोड़कर जाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान इस शो में अपनी आगामी फिल्म राजा नटवरलाल के प्रमोशन के लिए आए थे। शो की प्रतियोगी पूनम बिष्ट इमरान के साथ एक एक्ट की रिहर्सल कर रही थीं। इस एक्ट में सोनम ने इमरान को थप्पड़ मारना था, लेकिन सोनम ने इमरान के गाल पर थप्पड़ जोर से मार दिया। सोनम ने इस थप्पड़ के लिए इमरान से माफी मांगी और फिर से रिहर्सल में जुट गईं। इमरान हाशमी इस थप्पड़ से नाराज दिखे और सेट छोड़कर जाने लगे।

    इमरान को गुस्से में जाता देख सोनम बार-बार इमरान से माफी मांगने लगीं। सोनम रोने ही वाली थीं कि तभी एक क्रू मेंबर और जजों के साथ इमरान हाशमी की हंसी छूट गई। सोनम को समझ में आ गया कि इमरान उसके साथ मजाक कर रहे थे। तब जाकर सोनम की जान में जान आई।

    पढ़ें: इमरान हाशमी को थिएटर छोड़कर भागना पड़ा

    पढ़ें: इमरान ने कहा, मेरे जैसा किस कोई नहीं कर सकता