Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन रामपाल ने खोया अपना आपा और..

    By Edited By:
    Updated: Wed, 21 May 2014 11:14 AM (IST)

    रितिक रोशन और सुजैन खान के टूटे रिश्ते की एक वजह अभिनेता अर्जुन रामपाल को बताया जाता है। कई बार सुजैन संग बढ़ती नजदीकियों को लेकर अर्जुन को घेरा गया है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि अर्जुन ने अपना आपा खो दिया और फोटोग्राफर पर भड़क गए।

    मुंबई (भारती दुबे)। रितिक रोशन और सुजैन खान के टूटे रिश्ते की एक वजह अभिनेता अर्जुन रामपाल को बताया जाता है। कई बार सुजैन संग बढ़ती नजदीकियों को लेकर अर्जुन को घेरा गया है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि अर्जुन ने अपना आपा खो दिया और फोटोग्राफर पर भड़क गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन रामपाल अपनी पत्नी मेहर के साथ हॉलीवुड फिल्म 'एक्स मैन: डेज ऑफ द फ्यूचर पास्ट' की स्क्रीनिंग से लौट रहे थे, तभी एक फोटोग्राफर ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और जबरदस्ती गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी सुजैन की फोटो लेने की कोशिश की। तभी अर्जुन रामपाल उस फोटोग्राफर पर भड़क गए। जैसे ही अर्जुन पिछले गेट से फिल्म देखकर बाहर निकले और गाड़ी में बैठे, तो उन्होंने देखा कि एक मीडिया की कार उनका पीछा कर रही है। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और देखा कि फोटोग्राफर उनकी तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में उन्होंने आपा खो दिया और उसके साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने लगे। गाड़ी में अर्जुन के साथ उनकी पत्नी मेहर और पिछली सीट पर सुजैन ब्लैक ड्रेस में बैठी थीं।

    अर्जुन सुजैन के साथ अपनी दोस्ती को लेकर हमेशा से ही मीडिया से बचते आए हैं। इसलिए फिल्म स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद वे पिछले गेट से बाहर निकले ताकि उन्हें कैमरे कैद न कर लें।

    गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल को ही सुजैन और रितिक की तलाक की पहली और मुख्य वजह बताया जा रहा है। चर्चा है कि अर्जुन सुजैन के बहुत करीबी दोस्त हैं। दोनों काफी समय साथ बिताते हैं।

    पढ़ें : तो इसलिए करीब आए रितिक-सुजैन

    पढ़ें : तलाक की अर्जी के बाद अर्जुन संग सुजैन ने की पार्टी